Advertisement
हत्या की राजनीति नहीं करते भाजपा कार्यकर्ता : रवींद्र राय
धनबाद : कोडरमा के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने दावा किया है कि पार्टी कार्यकर्ता हत्या की राजनीति नहीं करते. भाजपा के सांसद, विधायक या आम कार्यकर्ता हो, हमेशा मुद्दों की राजनीति करते हैं. मंगलवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोडरमा के सांसद ने कहा […]
धनबाद : कोडरमा के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने दावा किया है कि पार्टी कार्यकर्ता हत्या की राजनीति नहीं करते. भाजपा के सांसद, विधायक या आम कार्यकर्ता हो, हमेशा मुद्दों की राजनीति करते हैं.
मंगलवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोडरमा के सांसद ने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में झरिया के विधायक संजीव सिंह का नाम आ रहा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जांच में सच्चाई सामने आयेगी. संजीव सिंह को वे बहुत दिनों से जानते हैं. उन्हें नहीं लगता कि संजीव सिंह इस तरह की करतूत में शामिल हो सकते हैं. हालांकि पुलिस व कानून अपना काम करेगी. नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग के सवाल पर कहा कि अगर पीड़ित परिवार ऐसा चाहता है तो जांच करायी जा सकती है. वैसे इस मामले में सरकार को निर्णय लेना है. वैसे भी सीबीआइ जांच की नौबत तब आती है जब राज्य सरकार की एजेंसी हाथ खड़ा कर देती है. इस मामले में ऐसा नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पुलिस पर कोई दबाव होता तो भाजपा के विधायक जेल में नहीं होते.
संजीव से मिलने जेल पहुंचे भाजपा नेता : धनबाद जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह से मंगलवार को कोडरमा के भाजपा सांसद रवींद्र राय व धनबाद भाजपा विधायक राज सिन्हा ने मुलाकात की. विधायक के अनुज मनीष सिंह भी उनसे जेल में मिले. विधायक 11 अप्रैल से धनबाद जेल में हैं. भाजपा के किसी सांसद व विधायक की उनसे यह पहली मुलाकात थी.
लिट्टीपाड़ा में हार कोई अप्रत्याशित नहीं : भाजपा सांसद ने कहा कि लिट्टीपाड़ा उप चुनाव में भाजपा की हार कोई अप्रत्याशित नहीं. झामुमो ने वहां उन्माद की राजनीति कर चुनावी जीत हासिल की है. राजनीतिक जीत नहीं. अगले विधानसभा चुनाव में संताल परगना से झामुमो का सफाया हो जायेगा. कहा लोहरदगा उप चुनाव में हार चिंताजनक है. लेकिन, लोहरदगा में हार के लिए आजसू पार्टी की अदूरदर्शी नीति जिम्मेदार है. भाजपा ने तो वहां गंठबंधन धर्म निभाया. प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, महामंत्री तमाल राय भी मौजूद थे.
डीआइजी व एसएसपी से मिली कुंती : पूर्व विधायक कुंती देवी व मनीष सिंह मंगलवार को डीआइजी साकेत कुमार सिंह व एसएसपी मनोज रतन चोथे से मिले. उन्होंने बताया कि संजीव को दुमका जेल भेजने से उनकी जान को और खतरा हो जायेगा. दुमका जेल में कई नक्सली व खूंखार अपराधी बंद हैं. सुरक्षा की व्यवस्था भी अन्य सेंट्रल जेलों से कम है. ऐसे में विधायक को रांची या हजारीबाग सेंट्रल जेल भेजने का आग्रह किया. कुंती देवी ने फोन पर डीसी से भी बात की. रांची में भी वरीय प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को फोन कर बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement