28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी कोल डंप पर आतंक राज

धनबाद: कोयला बीसीसीएल का. कोयला के खरीददार यानी ग्राहक बीसीसीएल के. मरजी रंगदारों की. बीसीसीएल के एरिया वन स्थित शताब्दी परियोजना से कोयला उठाने आये चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रकों पर जबरन पत्थर लादने का मामला गंभीर हो चुका है. क्याबीसीसीएल प्रबंधन अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षा देने में विफल है? क्या पुलिस, कानून व्यवस्था नाम की […]

धनबाद: कोयला बीसीसीएल का. कोयला के खरीददार यानी ग्राहक बीसीसीएल के. मरजी रंगदारों की. बीसीसीएल के एरिया वन स्थित शताब्दी परियोजना से कोयला उठाने आये चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रकों पर जबरन पत्थर लादने का मामला गंभीर हो चुका है.

क्याबीसीसीएल प्रबंधन अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षा देने में विफल है? क्या पुलिस, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है? ऐसे कई सवाल खड़े हैं. इस बीच पांचवे दिन भी चंदेल इंटरप्राइजेज के दोनों ट्रक मुराइडीह हीरक रोड किनारे स्थित शताब्दी कांटा पर यूं ही खड़े हैं. जिन लोगों ने जबरन कोयला की जगह पत्थर लोड कराया था, उनके खिलाफ पुलिस की ओर से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

क्या है मामला : जनवरी, 2014 में चंदेल इंटरप्राइजेज ने इ-ऑक्सन के माध्यम से बिडिंग में हिस्सा लेकर शताब्दी परियोजना में 150 टन कोयला बुक कराया. बीसीसीएल की ओर से प्रतिटन 2535 रुपये का फ्लोर प्राइस तय था. बिडिंग में रेट पहुंचा 3755 रुपये प्रतिटन. चंदेल इंटरप्राइजेज को 3755 रुपये प्रतिटन की दर से 150 टन कोयला का डीओ मिला. चंदेल इंटरप्राइजेज को सात दिनों में नौ गाड़ियों में 150 टन कोयला उठाना था.

कागजी प्रक्रिया पूरी होने और डीओ पेपर मिलने के बाद चंदेल इंटरप्राइजेज की ओर से बीते पांच मार्च को दो ट्रक (नंबर जेएच 10 सी 7593 तथा जेएच 10 डी 6186) कोयला लोडिंग के लिए शताब्दी कोल डंप में लगाये गये. पहले दिन दोनों ट्रकों पर कोयला की लदायी नहीं हो पायी. दूसरे दिन छह मार्च को जब दोनों ट्रकों पर कोयला लोडिंग की बारी आयी, तब जबरन दोनों ट्रकों पर कोयला की जगह पत्थर की लदायी कर दी गयी. चंदेल इंटरप्राइजेज के अधिकृत मुंशी सृष्टिधर सिंह एवं विनोद सिंह ने लिखित शिकायत की कि विधायक समर्थक कन्हाई चौहान एवं 20-30 अन्य लोगों ने जबरन कोयला की जगह पत्थर की लदायी कर दी. यही नहीं इस घटना को लेकर शताब्दी परियोजना के परियोजना पदाधिकारी ने बरोरा पुलिस को पत्र देकर पूरे मामले की जांच करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. ट्रक उप चालक नौशाद का आरोप है कि लोडिंग विभाग के बाबुओं ने भी सहयोग करने के बदले वहां से जल्दी जल्दी गाड़ियों को भगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें