धनबाद: कोयला बीसीसीएल का. कोयला के खरीददार यानी ग्राहक बीसीसीएल के. मरजी रंगदारों की. बीसीसीएल के एरिया वन स्थित शताब्दी परियोजना से कोयला उठाने आये चंदेल इंटरप्राइजेज के ट्रकों पर जबरन पत्थर लादने का मामला गंभीर हो चुका है.
क्याबीसीसीएल प्रबंधन अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षा देने में विफल है? क्या पुलिस, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है? ऐसे कई सवाल खड़े हैं. इस बीच पांचवे दिन भी चंदेल इंटरप्राइजेज के दोनों ट्रक मुराइडीह हीरक रोड किनारे स्थित शताब्दी कांटा पर यूं ही खड़े हैं. जिन लोगों ने जबरन कोयला की जगह पत्थर लोड कराया था, उनके खिलाफ पुलिस की ओर से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
कागजी प्रक्रिया पूरी होने और डीओ पेपर मिलने के बाद चंदेल इंटरप्राइजेज की ओर से बीते पांच मार्च को दो ट्रक (नंबर जेएच 10 सी 7593 तथा जेएच 10 डी 6186) कोयला लोडिंग के लिए शताब्दी कोल डंप में लगाये गये. पहले दिन दोनों ट्रकों पर कोयला की लदायी नहीं हो पायी. दूसरे दिन छह मार्च को जब दोनों ट्रकों पर कोयला लोडिंग की बारी आयी, तब जबरन दोनों ट्रकों पर कोयला की जगह पत्थर की लदायी कर दी गयी. चंदेल इंटरप्राइजेज के अधिकृत मुंशी सृष्टिधर सिंह एवं विनोद सिंह ने लिखित शिकायत की कि विधायक समर्थक कन्हाई चौहान एवं 20-30 अन्य लोगों ने जबरन कोयला की जगह पत्थर की लदायी कर दी. यही नहीं इस घटना को लेकर शताब्दी परियोजना के परियोजना पदाधिकारी ने बरोरा पुलिस को पत्र देकर पूरे मामले की जांच करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. ट्रक उप चालक नौशाद का आरोप है कि लोडिंग विभाग के बाबुओं ने भी सहयोग करने के बदले वहां से जल्दी जल्दी गाड़ियों को भगा दिया.