17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड : एकलव्य ने चाची कुंती पर उठाये सवाल, कहा – घड़ियाली आंसू बहा रही हैं वे

कहा : पूर्व MLA के घर के सामने सैकड़ों राउंड गोलियां चलायी गयीं, पर वहां से कोई नहीं निकलानीरज सिंह की पत्नी को क्यों नहीं मिला अंगरक्षक, संजीव के भाई को क्या मिला पांच बॉडीगार्ड धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कहा है कि उनके भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के […]

कहा : पूर्व MLA के घर के सामने सैकड़ों राउंड गोलियां चलायी गयीं, पर वहां से कोई नहीं निकला
नीरज सिंह की पत्नी को क्यों नहीं मिला अंगरक्षक, संजीव के भाई को क्या मिला पांच बॉडीगार्ड

धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कहा है कि उनके भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस जांच को भटकाने के लिए झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी गलत बयानबाजी कर रही हैं. रविवार को यहां जारी बयान में एकलव्य ने कहा कि नीरज सिंह सहित चार लोगों पर सैंकड़ों राउंड गोलियां पूर्व विधायक के घर के सामने चलायी गयीं. उनके घर में कई सरकारी अंगरक्षक थे, लेकिन एक भी बाहर नहीं निकला. जब इस हत्याकांड में पूर्व विधायक के पुत्र सह झरिया के वर्तमान विधायक संजीव सिंह की गिरफ्तारी होती है तो वह घड़ियाली आंसू बहा रही हैं. मालूम हो कि कुंती सिंह एकलव्य सिंह की चाची हैं.

एकलव्य सिंह ने कहा किकुंतीसिंह को इस कांड में मारे गयेलोगों के परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए. नीरज सिंह के साथ मारे गये ड्राइवर घोलटू, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी एवं पीए अशोक यादव का क्या कुसूर था? ये लोग अपने परिवार के भरन-पोषण के लिए ही नौकरी कर रहे थे. उनके परिजन आज गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.

नीचे की लिंक को क्लिक कर पढ़ें :

नीरज सिंह हत्याकांड : शूटरों की तलाश में यूपी STF की मदद


रंजय हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं

डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कहा कि रंजय सिंह हत्याकांड से उन लोगों का कोई लेना-देना नहीं है. उनके बड़े भाई नीरज सिंह ने रंजय की हत्या के बाद ही कहा था कि वे लोग हत्या की राजनीति नहीं करते. उन लोगों का आज भी वहीं स्टैंड है. इस मामले में उन लोगों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. पुलिस प्रशासन को इस मामले में जिस तरह का सहयोग चाहिए वे लोग करने को तैयार हैं.

नीचे की लिंक को क्लिक कर पढ़ें :

कुंती ने देवर बच्चा सिंह पर साधा निशाना, कहा – बच्चा बाबू के लिए परिवार नहीं, राजनीति व पैसा जरूरी


हत्या के आरोपी को पांच बॉडीगाॅर्ड पर उठाया सवाल

एकलव्य सिंह ने पुलिस द्वारा झरिया विधायक के भाई सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह को पांच सरकारी बॉडीगॉर्ड दिये जाने पर भी आपत्ति जतायी है. कहा कि सिद्धार्थ गौतम नीरज सिंह हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है. सिद्धार्थ को गिरफ्तार करने की जगह पुलिस उन्हें सुरक्षा दे रही है. जबकि दिवंगत नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह तथा उनके मौसेरे भाई हर्ष सिंह को आवेदन देने के बाद भी बॉडीगॉर्ड नहीं दिया गया. जबकि उन दोनों को जान का खतरा है.

नीचे की लिंक को क्लिक कर पढ़ें :

कुंती देवी ने सुनायी सूर्यदेव सिंह के शुरुआती दिनों की कहानी, कहा -विधायक जी भौंरा पहली बार मामा के घर आये थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें