24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने सुना पीएम व सीएम का संबोधन

धनबाद. न्यू टाउन हॉल धनबाद में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती समारोह एवं डिजिधन मेला का समापन समारोह हुआ. इस दौरान बच्चों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन भी सुना. इसके अलावा राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री […]

धनबाद. न्यू टाउन हॉल धनबाद में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 126वीं जयंती समारोह एवं डिजिधन मेला का समापन समारोह हुआ. इस दौरान बच्चों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन भी सुना. इसके अलावा राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संबोधन भी सुना.
बच्चे हुए पुरस्कृत : इस दौरान क्विज, वाद-विवाद व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. क्विज में जवाब देने वाली आरती कुमारी, तेजू कुमारी, पूजा कुमारी, निशा कुमारी समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों को कलम देकर प्रोत्साहित किया गया. इसके अलावा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इससे पहले सुबह 10 बजे आंबेडकर चौक से न्यू टाउन हॉल तक रैली निकाली गयी, जिसे उपायुक्त ए दोड्डे एवं एसएसपी मनोज रतन चोथे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. डीसी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालयों एवं पंचायतों में भी रैली निकाली गयी है. मौके पर सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, धनबाद विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल आदि मौजूद थे.
बेकारबांध का होगा सौंदर्यीकरण
धनबाद. बेकारबांध का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. बेकारबांध किसी की निजी संपत्ति नहीं है और इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. यह तालाब सरकारी संपत्ति है, जिसके सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही शुरू करेंगे. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने न्यू टाउन हॉल में आयोजित जयंती समारोह व डिजिधन मेला में पत्रकारों से कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें