Advertisement
जगन एंड कंपनी ने नोटबंदी के दौरान जमा किये 40 करोड़ रुपये
धनबाद: कोयलांचल के चार कारोबारियों ने नोटबंदी के दौरान 40 करोड़ रुपये से अधिक की रकम विभिन्न बैंकों में जमा की. चारों कारोबारियों के यहां मंगलवार से चल रही छापामारी प्रक्रिया तीसरे दिन गुरुवार को पूरी हुई. सूत्रों के अनुसार कोयला, शराब, बालू एवं ज्वेलरी के कारोबार में शामिल कारोबारी जग नारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, […]
धनबाद: कोयलांचल के चार कारोबारियों ने नोटबंदी के दौरान 40 करोड़ रुपये से अधिक की रकम विभिन्न बैंकों में जमा की. चारों कारोबारियों के यहां मंगलवार से चल रही छापामारी प्रक्रिया तीसरे दिन गुरुवार को पूरी हुई.
सूत्रों के अनुसार कोयला, शराब, बालू एवं ज्वेलरी के कारोबार में शामिल कारोबारी जग नारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अरुण झुनझुनवाला एवं पुंज सिंह के 18 प्रतिष्ठानों पर तीन दिनों तक चली छापामारी के दौरान करोड़ों के निवेश के कागजात मिले हैं. साथ ही इन सबकी कंपनियों द्वारा भी नोटबंदी के दौरान भारी पैमाने पर रुपये जमा किये गये. सूत्रों की मानें तो यह राशि 40 करोड़ रुपये से अधिक की है. स्टारनेट, स्पार्कल मार्केटिंग सहित कई कंपनियां इन सबके द्वारा संचालित है. इसमें स्टारनेट कंपनी शराब एवं बालू दोनों के कारोबार में शामिल है. इन सबका बालू का कारोबार धनबाद से ले कर बिहार के आरा तक फैला हुआ है. शराब का कारोबार भी कई स्थानों पर चल रहा है. इन दोनों कारोबार में भारी पूंजी निवेश हुआ है. इसके अलावा जमीन, मकान में भी खासा निवेश हुआ है. गुड़गांव, दिल्ली में भी मकान, फ्लैट आदि के कागजात मिले हैं.
100 बैंक खाते, आठ लॉकर की जांच अगले सप्ताह
सूत्रों के अनुसार आयकर छापा के दौरान कारोबारियों के ठिकानों से एक सौ से अधिक बैंक खाते जब्त हुए हैं. साथ ही धनबाद में आठ बैंक लॉकर जब्त हुए हैं. इन सबकी जांच अब अगले सप्ताह से शुरू होगी. सूत्रों ने बताया कि कारोबारियों के यहां से दो करोड़ रुपये से अधिक राशि जब्त हुई है. जबकि चारों ने मिल कर लगभग 25 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी की बात स्वीकार की है.
पीएम गरीब कल्याण योजना में 50 लाख का टैक्स
सूत्रों के अनुसार कंपनी द्वारा पिछले माह केंद्र सरकार द्वारा लांच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 50 लाख का टैक्स दिया था. यह योजना बड़े कारोबारियों को ब्लैक मनी व्हाइट करने का एक मौका की तरह थी. यह योजना 10 अप्रैल को खत्म हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement