Advertisement
मेंटेनेंस के लिए डीवीसी ने काटी चार घंटे बिजली
धनबाद. शहर के मनईटांड़ से हीरापुर-धैया तक इस तपती गरमी में गुरुवार को चार घंटे बिजली कटी रही. इस बार ऊर्जा विभाग ने नहीं, बल्कि डीवीसी ने मेंटेनेंस के लिए शट डाउन लिया था. हीरापुर एवं नया बाजार के सहायक अभियंता श्याम कुमार एवं अवधेश लाल ने बताया कि डीवीसी पुटकी के यार्ड में गरमी […]
धनबाद. शहर के मनईटांड़ से हीरापुर-धैया तक इस तपती गरमी में गुरुवार को चार घंटे बिजली कटी रही. इस बार ऊर्जा विभाग ने नहीं, बल्कि डीवीसी ने मेंटेनेंस के लिए शट डाउन लिया था. हीरापुर एवं नया बाजार के सहायक अभियंता श्याम कुमार एवं अवधेश लाल ने बताया कि डीवीसी पुटकी के यार्ड में गरमी को लेकर मेंटेनेंस करने के लिए सुबह नौ बजे से एक बजे दिन तक शट डाउन लिया गया था. इस कारण हीरापुर, धैया, सूर्य बिहार कॉलोनी, सिटी सेंटर, गोल्फ ग्राउंड रोड, एलसी रोड, बेकार बांध, झाड़ूडीह, पुलिस लाइन, जेसी मल्लिक रोड, स्टेशन रोड, नया बाजार, मनईटांड़, बरमसिया, विनोद नगर सहित आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहे.
ऊर्जा विभाग के जीएम जायेंगे छुट्टी पर : ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह 17 अप्रैल से छुट्टी पर जायेंगे. उनके घर में शादी है. इसलिए वह 20 दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं. उनकी जगह डीजीएम समीर मुंडू प्रभार में रहेंगे.
लोड वाले ट्रांसफॉर्मर बदले जायेंगे : जिन क्षेत्रों में लोड अधिक है, वहां के ट्रांसफॉर्मर जल्द ही बदले जायेंगे. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि अभी गरमी अधिक है, ऐसे में वाच किया जा रहा है कि कहां का ट्रांसफॉर्मर लोड अधिक होने पर जल जाता है. जहां का ट्रांसफॉर्मर जल्दी-जल्दी जलेगा, वहां अधिक क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे.
तीन जगहों पर ही शाम को जलापूर्ति : शहर के 16 जलमीनार से गुरुवार की शाम सप्लाई नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुबह नौ बजे जो बिजली गयी तो दिन के 2 बजकर पांच मिनट पर लौटी. इसके कारण दुबारा पानी नहीं भरा जा सका. नतीजतन मनईटांड़, धोबाटांड़ एवं धनसार में ही शाम को जलापूर्ति हो पायी. बाकी के 16 जलमीनार वाले क्षेत्र प्रभावित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement