अब विभाग में रेडियोलॉजिस्ट की कमी है, इस कारण इस मशीन से लोगों को कितना फायदा मिलेगा, यह वक्त बतायेगा. वर्तमान में यहां पीपीपी मोड पर अलग से रेडियोलॉजी सेवा मरीजों को दी जा रही है, इसके लिए एक तय राशि चुकानी पड़ती है.
Advertisement
मरीज के बेड तक जा मशीन करेगी अल्ट्रासोनोग्राफी
धनबाद. एमसीआइ की कड़ाई व निर्देश के बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने रेडियोलॉजी विभाग को अपडेट करना शुरू कर दिया है. विभाग के लिए नयी अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदी गयी है, मशीन इंस्टाल करना शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने बताया कि इस मशीन से मरीजों के बेड तक पहुंच कर अल्ट्रासाउंड किया जायेगा. नयी एक्स रे […]
धनबाद. एमसीआइ की कड़ाई व निर्देश के बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने रेडियोलॉजी विभाग को अपडेट करना शुरू कर दिया है. विभाग के लिए नयी अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदी गयी है, मशीन इंस्टाल करना शुरू हो गया है. डॉक्टरों ने बताया कि इस मशीन से मरीजों के बेड तक पहुंच कर अल्ट्रासाउंड किया जायेगा. नयी एक्स रे मशीन भी लगायी गयी है.
आठ बेड का होगा डायलिसिस वार्ड : पीएमसीएच प्रबंधन ने डायलिसिस के बेडों की संख्या आठ कर रही है. इससे वैसे मरीज को राहत मिलेगी, जो डायलिसिस पर चल रहे हैं. एक बेड एचआइवी जैसे मरीज के लिए होगी. फिलहाल यहां डायलिसिस के तीन बेड हैं. इसमें एक बेड अधिकांश खराब ही रहता है. डायलिसिस यहां ओपीडी समय नौ बजे से एक बजे तक ही होता है. बेड बढ़ने से दिन रात सेवा देने की बात प्रबंधन कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement