सूचना पर निरसा पुलिस वहां पहुंच गयी. इस दौरान लोग थानेदार से उलझ गये. मजबूरन पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसी बीच पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक वहां पहुंचे और लोगों को समझाया कि फैक्टरी का रहना जरूरी है, क्यों इससे रोजगार मिलता है. वह लोगों से मिलकर चले गये. दोपहर लगभग एक बजे माइक से अपील कर लोगों को एकजुट होने को कहा गया. कहा गया कि शाम चार बजे तेतुलिया में मीटिंग होगी. लगभग 12 गांवों में यह प्रचार किया गया. शाम चार बजे बैठक शुरू हुई. बैठक में लगभग दो हजार लोग मौजूद थे. बैठक चल ही रही थी कि कतिपय उद्दंड युवक फैक्टरी का पानी कनेक्शन काटने के लिए तेतुलिया मोड़ पहुंच गये. हालांकि कनेक्शन काटने में वे विफल रहे. वे पुन: सभास्थल आये और लोगों को उग्र बयान दिया कि फैक्टरी पर ही हमला किया जाये.
Advertisement
निरसा: घंटों रणक्षेत्र बना रहा अंकुर बायोकेम का बाहरी परिसर, मुख्य गेट पर हमला, विरोध में हैं 12 गांवों के ग्रामीण
निरसा: बुधवार को सुबह होते ही हजारों की संख्या में लोग फैक्टरी गेट के पास पहुंचने लगे थे. आने के साथ लोग पथराव करने लगे. वे विस्फोट की घटना के लिए प्रबंधन को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. उनका कहना था कि मंगलवार को गांवों में पलायन की स्थिति फैक्टरी में अगलगी के कारण हुई, इसलिए […]
निरसा: बुधवार को सुबह होते ही हजारों की संख्या में लोग फैक्टरी गेट के पास पहुंचने लगे थे. आने के साथ लोग पथराव करने लगे. वे विस्फोट की घटना के लिए प्रबंधन को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. उनका कहना था कि मंगलवार को गांवों में पलायन की स्थिति फैक्टरी में अगलगी के कारण हुई, इसलिए इसे बंद कर दिया जाना चाहिए.
पारंपरिक हथियारों के साथ निकले
लोग युवकों की बातों में आ गये और परंपरागत हथियारों से लैस होकर चारों ओर से फैक्टरी को घेर लिया और पथराव करने लगे. पथराव दो घंटे तक होता रहा. उसी में सीओ, थानेदार के अलावा 12 पुलिसकर्मी घायल हो गये. बचाव के लिए पुलिस को 15 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस-प्रशासन आंदोलनकारियों से जूझते रहा. एक तरफ पुलिस, तो दूसरी ओर ग्रामीणों ने मोरचाबंदी कर रखी थी. ग्रामीण रह-रह कर मारो-मारो कह उग्र हो जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने काफी संयम से काम लिया. प्रशासन ने तेतुलिया-झिरका जैसे व्यस्त रोड पर चार घंटे तक किसी को नहीं आने-जाने दिया. इस रास्ते उग्र ग्रामीणों के धमकने की आशंका थी. पुलिस ने देर रात पथराव करने वाले एक युवक को जंगल से हिरासत में लिया. युवक तेतुलिया निवासी अकरम शेख बताया जा रहा है. वैसे अकरम खुद को निर्दोष बता रहा है.
सामने नहीं आये रॉबिन-अरूप
आज विधायक अरूप चटर्जी और जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं यहां नहीं पहुंचे. हालांकि उनके समर्थक वहां देखे गये. अरूप के बारे में पता चला कि वह 14 को गुरुदास चटर्जी शहादत दिवस को लेकर व्यस्त हैं. यह भी चरचा है कि कल जिस तरह से नेताओं से भी दुर्व्यवहार किया गया था, इसलिए आज कोई नहीं आया.
कर्मियों का मोबाइल जब्त
ग्रामीण एसपी के आदेश पर मैथन ओपी प्रभारी पीडी मेहरा ने कंपनी परिसर से लगभग 50 कर्मियों का मोबाइल जब्त किया है. उनका मानना था कि सूचना इन्हीं लोगों द्वारा लीक की जा रही है. मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं है. फैक्टरी की आग बूझ गयी है. उग्र लोगों ने कानून हाथ में लिया है. उनकी पहचान की जा रही है. उन पर मामला दर्ज किया जायेगा.
राकेश कुमार, एसडीएम, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement