धनबाद . रेडक्राॅस सोसाइटी व देवकमल अस्पताल रांची की ओर से न्यू टाऊन हॉल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व उपायुक्त सह रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष ए दोड्डे ने दीप प्रज्वलित कर किया. मेयर श्री अग्रवाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी व देवकमल अस्पताल की सराहना करते हुए […]
धनबाद . रेडक्राॅस सोसाइटी व देवकमल अस्पताल रांची की ओर से न्यू टाऊन हॉल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व उपायुक्त सह रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष ए दोड्डे ने दीप प्रज्वलित कर किया. मेयर श्री अग्रवाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी व देवकमल अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि इतनी तादाद में बच्चों को नयी जिंदगी दी गयी है.
उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि ऐसे कार्य के लिए आगे भी यथासंभव प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. देवकमल अस्पताल के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डाॅ अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि धनबाद शहर में रेडक्रॉस समिति की सहायता से 1700 बच्चों के कटे–फटे होठ व तालू का ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया है. पूरे देश में द स्माइल ट्रेन नामक संस्था इसके लिए अभियान चला रही है.
सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव ने कहा कि पोलियो कार्यक्रम में प्रत्येक सहिया ड्रॉप पिलाते समय ध्यान देंगी कि किस बच्चे का होठ तालू कटे-फटे हैं. यदि ऐसा बच्चा दिखता है, तो इसकी सूचना दें. उसका ऑपरेशन कराया जायेगा. इस दौरान कार्यक्रम में आये कई अभिभावकों को सम्मानित किया गया.
30 मरीजों का चयन : सोसाइटी के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के बाद कटे-फटे होठ एवं तालू के 30 मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चुना गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन देवकमल के अशोक कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, धनबाद बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो एवं रेडक्रॉस के अन्य सदस्य उपस्थित थे.