मैथन/चरकुंडाः भाजपा नेता एवं व्यवसायी उपेंद्र राय पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पकड़े गये अपराधी अवनीश कुमार से पूछताछ के दौरान सामने आये तथ्यों की पुष्टि के लिए पुलिस जांच कर रही है. सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान अवनीश ने बताया कि वह मोकामा से ट्रेन से बाराचक (पश्चिम बंगाल) स्टेशन पहुंचा. जहां उसकी भेंट प्रभात डे नामक व्यक्ति से हुई.
वह उसे अपने आवास पर ले गया. वहीं पर प्रभात ने दो युवकों को साथ देते हुए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया और कहा कि एक व्यक्ति की हत्या करनी है. इसके बाद दोनों युवकों के साथ वह यहां चला आया. वैसे पुलिस इस कहानी को मनगढ़ंत बता रही है. फिर भी उसके द्वारा बताये गये व्यक्ति व स्थान की जांच की जा रही है. पुलिस मानकर चल रही है कि अपराधी काफी शातिर है.
डीएसपी राजाराम प्रसाद, निरसा व चिरकुंडा इंस्पेक्टर करमपाल उरांव व डेविड ए डोडराय, मैथन प्रभारी हरिकिशोर मंडल, चिरकुंडा थानेदार परमेश्वर प्रसाद, पंचेत के सुनील कुमार सिंह, गलफरबाड़ी के शंकर राम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने अवनीश से पूछताछ की. अवनीश तीन भइया टोला, मरांची, मोकामा का रहने वाला है. मैथन पुलिस मरांची थाना प्रभारी से संपर्क कर अवनीश के आपराधिक इतिहास को खंगालने का प्रयास कर रही है. अब तक यह पता चला है कि अवनीश के पिता नित्य गोपाल सिंह ठेकेदारी व भाई गुजरात में नौकरी करता है.