धोखा. फुलारीटांड़ स्टेशन पहुंचे थे चार लोग
Advertisement
शादी के बहाने प्रेमिका को घर से बुला किया अधमरा
धोखा. फुलारीटांड़ स्टेशन पहुंचे थे चार लोग प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना तथा इनकार करने पर पुलिस से शिकायत करना एक युवती को महंगा पड़ा. प्रेमी कुछ लोगों के सहयोग से प्रेमिका को फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन ले गया. वहां किसी बात का विरोध करने पर भीड़ के सामने बुरी तरह पीट कर घायल कर […]
प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना तथा इनकार करने पर पुलिस से शिकायत करना एक युवती को महंगा पड़ा. प्रेमी कुछ लोगों के सहयोग से प्रेमिका को फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन ले गया. वहां किसी बात का विरोध करने पर भीड़ के सामने बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंचे युवती के परिजन ने भी उससे मुंह फेर लिया.
फुलारीटांड़ : प्रेम संबंध में अपनों को छोड़ प्रेमी के बुलाने पर उसके पास पहुंची एक युवती की फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन परिसर में जमकर पिटाई की गयी. रविवार को हुई घटना में नवागढ़ निवासी प्रेमी आनंद रवानी ने अपने सहयोगियों के साथ प्रेमिका की इस कदर पिटाई की कि उसे अस्पताल में भरती कराना पड़ा. युवती की खता यह थी कि उसने मधुबन पुलिस से आनंद रवानी की शिकायत कर दी थी. आनंद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है. पिटाई से अधमरा हो चुकी प्रेमिका को स्टेशन पर ही छोड़कर प्रेमी फरार हो गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को कतरास के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
शादी की बात कह ले गया भूली : नवागढ़ एमसीए विद्यालय निवासी मंशा रवानी के पुत्र आनंद रवानी और यहीं की एक युवती के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था. शादी के सवाल पर दोनों में अनबन चल रहा था. चार दिन पूर्व युवती ने मधुबन थाना में आनंद के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की शिकायत की थी. पुलिस ने आनंद को थाना बुलवा कर मामले में जानकारी ली. इसके बाद प्रेमी शादी की बात कह युवती को अपने साथ अपने जीजा के घर भूली ले गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को दो बाइक पर युवती के साथ एक महिला व तीन युवक फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. आनंद ने युवती को अपने माता-पिता को स्टेशन पर बुलाने को कहा. इस बात पर दोनोंं में नोकझोंक हो गयी. सभी लोग मिलकर युवती की पिटाई करने लगे. पिटाई करते देख स्टेशन मास्टर माइक पर आवाज लगाने लगे. चोंगा की आवाज सुन आसपास के लोग स्टेशन परिसर की ओर दौड़ पड़े. सभी लोग स्थिति भांप वहां से फरार हो गये.
परिजन ने बेटी से फेरा मुंह, घायलावस्था में छोड़ गये मां-भाई
प्रेम संबंध में धोखा खायी युवती अस्पताल में भरती
पुलिस से प्रेमी की शिकायत करना पड़ा महंगा
शादी करने का झांसा दे यौन शोषण का है आरोप
मदद के लिए प्लेटफॉर्म पर चीखती-चिल्लाती रही युवती
परिजन ने बेटी से फेरा मुंह, घायलावस्था में छोड़ गये मां-भाई
प्रेम संबंध में धोखा खायी युवती अस्पताल में भरती
पुलिस से प्रेमी की शिकायत करना पड़ा महंगा
शादी करने का झांसा दे यौन शोषण का है आरोप
मदद के लिए प्लेटफॉर्म पर चीखती-चिल्लाती रही युवती
युवती का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति चिंताजनक है. होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. फर्दबयान मिलते ही कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, मधुबन
अपनों ने भी साथ देना मुनासिब नहीं समझा
स्टेशन पहुंची मधुबन पुलिस को पूछताछ में युवती ने प्रेमी का नाम आनंद रवानी बताया. इधर जानकारी मिलने पर युवती की मां व भाई भी स्टेशन पहुंच गये. हालांकि उसका साथ देने की बजाय मुंह फेर लिया. परिजन का कहना कि उनकी बेटी अपनी मरजी की मालिक है. समझाने के बाद भी युवक के साथ रहने की जिद किये हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement