परेशानी. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से टूट रहा नॉनवेज खाने वालों का सब्र
Advertisement
शटर गिरा बेच रहे हैं चिकेन-मटन
परेशानी. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से टूट रहा नॉनवेज खाने वालों का सब्र शहर में मुर्गा और बकरे के मांस की बिक्री हो रही है. कागज पर प्रतिबंध है, लेकिन दुकान के अंदर से बिक्री हो रही है. धनबाद : हीरापुर हटिया, पुराना बाजार, जोड़ाफाटक, स्टील गेट आदि जगहों पर दुकानों का सामने तो शटर […]
शहर में मुर्गा और बकरे के मांस की बिक्री हो रही है. कागज पर प्रतिबंध है, लेकिन दुकान के अंदर से बिक्री हो रही है.
धनबाद : हीरापुर हटिया, पुराना बाजार, जोड़ाफाटक, स्टील गेट आदि जगहों पर दुकानों का सामने तो शटर गिरा हुआ है लेकिन अंदर खरीद-बिक्री जारी है. कीमत अधिक ली जा रही है.
निगम में लाइसेंस के लिए 140 आवेदन
लाइसेंस के लिए 140 कारोबारियों ने नगर निगम में आवेदन दिया है. लाइसेंस की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि नगर निगम को भी पसीना छूट रहा है. नगर निगम ने रांची की तर्ज पर यहां भी लाइसेंस प्रक्रिया को लागू करने निर्णय लिया गया है. हालांकि अब तक रांची नगर निगम से लाइसेंस संबंधी कोई परफॉर्मा नहीं भेजा गया है.
प्रशासन का खौफ नहीं, दुकानदार वसूल रहे हैं ज्यादा कीमत
लाइसेंस के लिए होल्डिंग व ट्रेड लाइसेंस जरूरी
मांस व मछली के लाइसेंस के लिए होल्डिंग व ट्रेड लाइसेंस जरूरी है. ट्रेड लाइसेंस शुल्क में सरकार ने कुछ बदलाव किये हैं. लेकिन अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. लिहाजा ट्रेड लाइसेंस को लेकर भी मामला फंस रहा है.
लाइसेंस के लिए आवेदन आ रहे हैं. नगर निगम रांची की नियमावली को यहां लागू किया जायेगा. लाइसेंस नियमावली के लिए अपर नगर आयुक्त की देखरेख में कमेटी बनायी गयी है. नियमावली तैयार होने के बाद स्टैंडिंग कमेटी में रखा जायेगा. इसके बाद लाइसेंस नियमावली को लागू किया जायेगा.
अनिल कुमार यादव, उप नगर आयुक्त
पुराने ग्राहकों को निराश नहीं करते कारोबारी
प्रतिबंध के बावजूद कारोबारी अपने पुराने ग्राहकों को निराश नहीं कर रहे हैं. हालांकि दाम थोड़ा अधिक लग रहा है लेकिन पुराने ग्राहकों को आसानी से मांस व मुर्गा उपलब्ध कराया जा रहा है. लिहाजा शहर के प्राय: होटल व रेस्टोरेंट में ग्राहकों को नॉन वेज परोसे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement