बलमुचु के साथ पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, अशोक मालाकार, मतलूब हाशमी, एहमान खान, एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष वसीम हाशमी, शेखर सहाय, रमण मिश्रा एवं अन्य कांग्रेसी थे. बाद में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलमुचू ने कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि सीआइडी जांच जैसे ही शुरू हुई तभी समझ में आ गया कि सरकार इस पूरे मामले की लीपापोती में लग गयी है. सरकार आखिर सीबीआइ जांच कराने से पीछे क्यों हट रही है, इससे बड़ी साजिश की बू आती है. सरकार के संरक्षण में सत्ता पक्ष के लोगों ने हत्या करवायी है.
Advertisement
रघुकुल पहुंचे बलमुचू, कहा-राज्यसभा में मामला उठायेंगे
धनबाद : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू शनिवार को रघुकुल पहुंचे और कांग्रेस नेता नीरज सिंह के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. वह मामले को राज्यसभा में उठायेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री बच्चा सिंह भी मौजूद थे. बलमुचू […]
धनबाद : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू शनिवार को रघुकुल पहुंचे और कांग्रेस नेता नीरज सिंह के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. वह मामले को राज्यसभा में उठायेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री बच्चा सिंह भी मौजूद थे. बलमुचू ने कहा कि उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो वे सन्न रह गये . हाउस चल रहा था इसलिए वे पहले नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में वे पूरे परिवार के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि नीरज की छवि बहुत अच्छी थी, बहुत जल्द ही उसने राजनीति में अच्छी पैठ बनायी थी. यही कारण है कि लोगों की आंखों की वह किरकिरी बन गये. वे बहुत ही उभरता हुआ नेता बन रहे थे. यही कारण है कि उन्हें हटा दिया गया. यह राजनैतिक हत्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement