28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा में बदलाव को स्टार्टअप ‘मायंस’

धनबाद. आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स अब अपने स्टार्ट अप से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाना चाहते हैं. इसके लिए पहले वे संस्थान के प्राध्यापकों व व्याख्याताओं और उसके बाद अन्य आइआइटी संस्थानों के शिक्षकों को जोड़ना चाहता है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष हिमांक हनी बर्वे ने बताया कि स्टार्ट […]

धनबाद. आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स अब अपने स्टार्ट अप से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाना चाहते हैं. इसके लिए पहले वे संस्थान के प्राध्यापकों व व्याख्याताओं और उसके बाद अन्य आइआइटी संस्थानों के शिक्षकों को जोड़ना चाहता है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष हिमांक हनी बर्वे ने बताया कि स्टार्ट अप में कई स्टूडेंट्स हैं. वर्तमान में शिक्षण संस्थानों में छात्र व शिक्षक अनुपात ठीक नहीं है. सिलेबस काफी पुराना है.

जब तक हमारा सिलेबस बदलता है, तब तक विदेशों में नया सिलेबस लागू हो जाता है. इस तरह केवल सिलेबस के कारण यहां के विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं. इसको देखते हुए हमारे स्टार्टअप में सबसे पहले आइआइटी आइएसएम के शिक्षक और फिर दूसरे आइआइटी के शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास करेंगे. संस्थान निदेशक प्रो डीसी पाणिग्रही व प्रो चिरंजीव कुमार ने अपनी सहमति जतायी है.

जल्द ही संस्थान के सेंटर फॉर इन्नोवेशन, इनक्यूबेशन एवं इंटरप्रीनियरशिप में अपने स्टार्ट अप डेमो दिखायेंगे. स्टार्ट अप का नाम मांयस है. स्टार्ट अप टीम में एरिक्शन कंपनी में कार्यरत 2012 बैच के गौरव गोयल, 2013 बैच के स्नातकोत्तर छात्र अविनाश यादव शामिल हैं. इसके अलावा रांची की श्रेया सिन्हा मैनेजमेंट का काम देख रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें