साथ ही कई हिदायत भी दी. इस दौरान डीएसपी टू सरोजानंद झा, इंस्पेक्टर रामाकांत राम, इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह, थाना प्रभारी शशि भूषण सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर मौजूद थे.
Advertisement
ट्रेनों में लंबी दूरी तक करें एस्कॉर्ट : एसआरपी
धनबाद. यात्री ट्रेनों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इस पर अंकुश लगाये और अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें जेल भेजें. उक्त बातें शुक्रवार को रेल एसपी कार्यालय में एसआरपी एवी मिंज ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी व सर्कल इंस्पेक्टर से कही. उन्होंने कहा कि जिस जीआरपी क्षेत्र में घटना होती […]
धनबाद. यात्री ट्रेनों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इस पर अंकुश लगाये और अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें जेल भेजें. उक्त बातें शुक्रवार को रेल एसपी कार्यालय में एसआरपी एवी मिंज ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी व सर्कल इंस्पेक्टर से कही. उन्होंने कहा कि जिस जीआरपी क्षेत्र में घटना होती हैं वैसे थानेदारों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
ट्रेनों में गश्ती बढ़ायें : एसआरपी ने सभी थाना प्रभारी को ट्रेन में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि सिर्फ अपने जीआरपी क्षेत्र में गश्ती न करें. यदि वह धनबाद स्टेशन से किसी ट्रेन में स्कॉर्ट करते हैं तो कम से कम आसनसोल या चित्तरंजन तक स्कॉर्ट करें. स्कॉर्ट के दौरान आरपीएफ व दूसरे जीआरपी से संपर्क में रहें. जिससे ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों में स्कॉर्ट हो सके और अपराध घटे. उन्होंने साप्ताहिक ट्रेनों पर विशेष नजर रखने को कहा. बैठक में कई जीआरपी थाना के केस डिस्पोजल की जांच की गयी. कुछ थाना ने केस डिस्पोजल में लापरवाही बरती गयी थी, जिस कारण उन्हें हिदायत देकर डिस्पोजल में तेजी लाने को कहा गया. सभी थाना प्रभारी को आदेश दिया गया कि वह अपने पुराने व फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की व वारंट में तेजी लायें और आगे की कार्यवाही करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement