जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने बताया कि हम दाेनों (जिप अध्यक्ष एवं मेयर दोनों) विधायक के यहां गये थे, वहां बेकारबांध का मामला सलट गया. निगम की ओर से हमलोगों के मालिकाना संबंधी पत्र मिल जायेगा और हमलोग उसे काम करने देंगे.
कहा कि 10 अप्रैल की होने वाली बैठक होगी या नहीं विधायक ढ़़ुलू महतो तय करेंगे. इस बीच मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक के यहां वह कल भी गये थे. मालूम हो कि एक अप्रैल को बेकारबांध का सौंदर्यीकरण करने गये निगम के जेइ को जिप के कर्मचारियों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा था. निगम के कर्मचारियों ने भी जिप के कर्मचारी की पिटाई की थी. इसको लेकर मामला बहुत बिगड़ गया था. डीसी ए दोड्डे ने पहल कर दोनों पक्षों को शांत कराया.