मालूम हो कि बिरसा मुंडा पार्क को एक अप्रैल से आउटसोर्सिंग को देने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए बकायदा टेंडर निकाला गया था, उसमें डिगवाडीह की कंपनी कोलफील्ड कंसटलेंट को टेंडर मिला. उससे जब पिछला अनुभव पूछा गया तो उसने बताया कि डिगवाडीह और सिंफर के पार्क को उसी ने विकसित किया है. उसे एक अप्रैल से बिरसा मुंडा पार्क दिये जाने की फाइनल प्रक्रिया चल रही थी. एग्रीमेंट होना था इसी बीच किसी ने उपायुक्त को शिकायत कर दी कि उसने गलत सूचना दी है कि सिंफर और डिगवाडीह के पार्क का काम किया है. इस पर उपायुक्त ने इसकी जांच का निर्देश दे दिया. अब जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी, तब तक डीआरडीए ही अपनी देखरेख में पार्क का संचालन करायेगा.
Advertisement
बीसीसीएल : जियोलॉजी विभागाध्यक्ष बने राजेंद्र बिरसा मुंडा पार्क में बनेंगे महिला व पुरुष शौचालय
धनबाद. बिरसा मुंडा पार्क में महिला व पुरुष के लिए अलग से शौचालय बनेंगे. पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को भेजी गयी एक करोड़ रुपये में से 42 लाख रुपये उसमें खर्च होंगे. उसी राशि से जलापूर्ति की भी व्यवस्था की जायेगी. उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने गुरुवार उक्त जानकारी देते हुए बताया कि […]
धनबाद. बिरसा मुंडा पार्क में महिला व पुरुष के लिए अलग से शौचालय बनेंगे. पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को भेजी गयी एक करोड़ रुपये में से 42 लाख रुपये उसमें खर्च होंगे. उसी राशि से जलापूर्ति की भी व्यवस्था की जायेगी. उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने गुरुवार उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिरसा मुंडा पार्क के लिए तीन योजनाएं स्वीकृत की गयी जबकि फटिंडा फॉल के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है.
बिरसा मुंडा पार्क के टेंडर लेने वाले की जांच शुरू
बिरसा मुंडा पार्क को आउटसोर्सिंग को देने के मामले में हुए टेंडर की जांच शुरू हो गयी है. उपायुक्त ए दोड्डे के निर्देश पर एडीएम (विधि-व्यवस्था ) राकेश दुबे की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. श्री दुबे दो-तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement