धनबाद: कोयलांचल में बुधवार को रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही. घरों में महावीरी झंडा लगाया गया. अपराह्न में विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाला गया. जगह-जगह हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया. चारों दिशाएं जय श्री राम के नारे से गूंज रही थीं.
Advertisement
राम जी चले न हनुमान के बिना…
धनबाद: कोयलांचल में बुधवार को रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही. घरों में महावीरी झंडा लगाया गया. अपराह्न में विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाला गया. जगह-जगह हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया. चारों दिशाएं जय श्री राम के नारे से गूंज रही […]
हरिमंदिर के अखाड़ा में देशभक्ति पर जोर : हीरापुर हरिमंदिर में श्रीश्री व्यवसायी समिति द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर के बीचों बीच स्टेज बनाया गया. महिला-पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी. छोटे-बड़े सभी लोगों ने स्टेज पर एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. देश की आजादी के पर भी नाट्य का मंचन हुआ. स्टेज पर विधायक राज सिन्हा व कांग्रेस के वरीय नेता अजय दूबे ने भी तलवारबाजी में हाथ आजमाये. मौके पर कमेटी के राजा साव, हीरा साव, मदन दूबे, प्रमोद साव, उदय शंकर साव, टिल्लू अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
पुराना बाजार में हुआ दर्जनों अखाड़ा दलों का जुटान : पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया था. यहां शहर के कुल 22 अखाड़ा दल पहुंचे आैर कई आकर्षक खेल दिखाये. श्रीश्री शंकर महावीर दल मनईटांड ने बैंड के धुन पर शानदार करतब दिखाये. श्रीश्री शंभुदल मनईटांड़ कुम्हारपट्टी ने पारंपरिक हथियार के साथ जुलूस निकाला, श्रीश्री नव युवक शक्तिदल गांधी रोड महावीर स्थान अग्नि-5 मिसाइल के साथ पहुंचा और मां काली के रूप में आये भक्त ने तलवारबाजी के करतब दिखाये, श्रीश्री शिव शंकर दल कबाड़ी पट्टी, श्रीश्री नव युवक शक्तिदल मटकुरिया सहित कई दल पहुंचे थे. यहां चेंबर की आेर से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व अन्य गण्यमान्य लोगों का पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया. यहां मेडिकल सुविधा के लिए पाटलिपुत्रा नर्सिंग होम व रोटरी क्लब द्वारा चिकित्सक एवं एबुलेंस की व्यवस्था थी. वहीं यहां आने वाले सभी अखाड़ा दलों को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मो सोहराब, अजय नारायण लाल, सुशील अग्रवाल, राम स्वरूप यादव, रोहित सवारगी, सम्मी अहमद, वंशराज सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, सहदेव यादव आदि उपस्थित थे. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कई अखाड़ा दलों को सम्मानित किया. इसमें प्रथम पुरस्कार शिव शंकर दल मनईटांड़, द्वितीय श्री श्री नव युवक शक्ति दल गांधी रोड व तृतीय पुरस्कार श्री श्री शिव शंकर दल कबाड़ी पट्टी को दिया गया.मेयर को भेंट की तलवार : बैंक मोड़ बिरसा चौक पर भाजपा के युवा कार्यकर्ता स्व. अमरजीत पाल सिंह की स्मृति में मंच बनाया गया था. मंच पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, पार्षद राकेश राम, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, बैंकमोड़ मंडल के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह अजमानी, द्वारिका प्रसाद तिवारी, मिल्टन पार्थसार्थी, शिवेंद्र सिंह, उमेश सिंह, मिताली शर्मा, रामा सिन्हा, शिबू संजय सहित कई लोग उपस्थित हुए. इस अवसर पर मेयर तथा पार्षद राकेश राम को भेंट स्वरूप तलवार दी गयी.
बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लगाया स्टॉल : बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्टॉल लगा कर अखाड़ों का स्वागत किया और लोगों को शरबत भी पिलायी. मौके पर चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, वरीय उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल, सुदर्शन जोशी, सुशील नारनोली, लोकेश अग्रवाल, निर्मल पोद्दार, दीपेश पटेल व चेंबर के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
वासेपुर वेलफेयर सोसाइटी ने बांटी शरबत : मेयर वासेपुर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी स्टॉल लगाकर शरबत बांटा गया. पार्षद निसार आलम, जहिर हुसैन, मो. शकील, मुख्तार खान, अंजुम आलम, इजाज खान, साजिद अंसारी, रज्जन आदि ने यहां पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement