धनबाद : बगोदर के माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड में सुनवाई सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ग्यारह एसके पांडेय की अदालत में हुई. अभियोजन की ओर से सीबीआइ ने मनोज पांडेय की गवाही करायी. साक्षी मनोज ने अदालत को बताया कि 16 जनवरी 15 को मैं अपने घर पर था. जब मुझे सूचना मिली तब मैं घटनास्थल पर गया. वहां उनका मोबाइल फोन नहीं था. उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस उनके शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा. 18 जनवरी 05 को उनका दाह संस्कार किया गया.
अभियोजन की ओर से सीबीआइ के लोक अभियोजक मुकेश कुमार सिन्हा ने साक्षी का मुख्य परीक्षण कराया. विदित हो कि इस केस का मुख्य आरोपी रमेश मंडल उर्फ साकीन दां 9 नवंबर 12 को गिरिडीह कोर्ट में उपस्थापन के बाद जेल जाने के दौरान भाग गया था. वर्तमान में वह गिरिडीह जेल में बंद है. जबकि दूसरा आरोपी रामचंदर महतो (बोकारो) 29 जनवरी 16 को सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था.