28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज महिलाओं के जिम्मे होगा स्टेशन

धनबाद: शनिवार को महिला दिवस पर पूरा धनबाद स्टेशन महिला मय दिखेगा. इस दौरान टीटीइ से लेकर पूछताछ काउंटर पर सिर्फ महिला ही रहेंगी. महिला संगठन की अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी भी स्टेशन पर तैनात रहेंगी. संगठन की सचिव शिखा सिंह ने बताया कि शनिवार को वह एलेप्पी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन की महिला […]

धनबाद: शनिवार को महिला दिवस पर पूरा धनबाद स्टेशन महिला मय दिखेगा. इस दौरान टीटीइ से लेकर पूछताछ काउंटर पर सिर्फ महिला ही रहेंगी. महिला संगठन की अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी भी स्टेशन पर तैनात रहेंगी.

संगठन की सचिव शिखा सिंह ने बताया कि शनिवार को वह एलेप्पी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन की महिला बोगी का निरीक्षण करेंगी और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगी. उनके सहयोग के लिए डीआरएम तक उनकी बात को पहुंचायेगी. वहीं संगठन की सदस्य डीआरएम बिल्डिंग का भी निरीक्षण करेगी और वहां पर काम कर रही महिलाओं से बातचीत करेंगी.

महिलाकर्मी सम्मानित : धनबाद महिला कल्याण संगठन ने शुक्रवार को रेलवे क्लब में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 19 महिला कर्मियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि डीआरएम बीबी सिंह थे. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला रेल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि प्रदान किया गया. मौके पर एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन अभय कुमार, महिला संगठन की सिंधुजा सिंह, शिखा सिंह, बिंदु चौधरी, निभा कुमारी, दिव्या मोहन, अलका सिंह आदि थीं.

पूजनीया हैं महिलाएं : डीआरएम बीबी सिंह ने कहा कि कि वैदिक काल से ही शक्ति रूप में महिलाओं का पूजन किया जाता रहा है. नारी सर्व शक्तिमान हैं. भगवान ने महिलाओं की संरचना बहुत सोच समझ कर किया है. महिलाएं सिर्फ पत्नी और मां के रूप में पूजनीया नहीं है, बल्कि नारी तो सर्वरूप में पूजनीया है. वहीं सीनियर डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि नारी के कई रूप हैं. सभी रूप में उनकी अलग-अलग भूमिका है. जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक नारी की पूजा की जाती है.

इन्हें किया सम्मानित
संगीता कुमारी हेल्पर बरवाडीह, संगीता सरकार टेक्नीशियन बरवाडीह, सरस्वती देवी टेक्नीशियन ओबराडैम, कमला देवी टेक्नीशियन सिंगरौली, कलावती देवी टेक्नीशियन धनबाद, बुधनी देवी टेक्नीशियन गोमो, बिमली देवी हेल्पर गोमो, रूमा मल्लिक लेखा विभाग धनबाद, अंजना कुमारी दास टेक्नीशियन धनबाद, कुंती देवी, शारदा कुमारी आदेशपाल धनबाद, सरस्वतुला विशा लक्ष्मी कार्मिक विभाग धनबाद, सोना देवी आदेशपाल धनबाद, लखी देवी ट्रेनी आरआरबी धनबाद, मनीषा मंडल धनबाद, श्यामली भट्टाचार्य इंजीनियरिंग विभाग धनबाद, लक्ष्मी मंडल टाइपिस्ट धनबाद, मंजरी पांडेय कार्मिक विभाग धनबाद, कादंबिनी दुबे धनबाद.

आरपीएफ ने किया जागरूक
धनबाद आरपीएफ ने शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों से 12 यात्रियों को महिला बोगी से पकड़ा. आरपीएफ ने दो माह के अंदर लगभग 700 ऐसे लोगों को पकड़ा और जुर्माना वसूला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि महिला दिवस को देखते हुए खास अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों की महिला बोगियों का निरीक्षण भी किया गया और सभी में महिला यात्रियों को उनके अधिकार व महिला बोगी के बारे में जानकारी दी गयी.

रेलवे में परिचालन विभाग अहम : जीएम
हाजीपुर स्थित मुख्यालय भवन के सभाकक्ष में इसीआर के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारियों की बैठक में धनबाद मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने भी शिरकत की. इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मधुरेश कुमार ने कहा कि भारतीय रेल में परिचालन विभाग का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने गाड़ियों के समय-पालन में सुधार पर बल दिया. आने वाले समय में और अधिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा. वर्तमान में माल ढुलाई के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को और अधिक विस्तार करते हुए इसमें वृद्घि लाने हेतु एकजुट हो कर काम करने पर बल दिया. इस दौरान मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें