पंचेत/कालूबथान: पतलाबाड़ी-चिरकुंडा पथ पर पंचेत ओपी क्षेत्र के लेदाहरिया जंगल में सड़क लुटेरों ने गुरुवार की रात जमकर तांडव मचाया. यहां से गुजर रहे दो दर्जन से अधिक लोगों से लूटपाट की.
लुटेरों ने बराती बस को भी नहीं छोड़ा. सूचना पाकर पंचेत पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे. लुटेरों ने दिलीप महतो, बेनागड़िया से 400 रुपया व दो मोबाइल, अजरुन गोराईं, पलसिया निवासी से 5000 रुपया, सीताराम गोराईं से 1500 रुपया व मोबाइल, अशोक महतो, बड़बाड़ी से 5345 रुपया व मोबाइल, साधन मंडल, धोबाड़ी से 4660 रुपया व मोबाइल, शांतो बाउरी, दलदली से 7500 रुपया, विनोद रविदास, बांदराबाद से 500 रुपया व मोबाइल, परिमल भंडारी, बांदराबाद से 7500 रुपया व मोबाइल, कल्याण वाद्यकर से मोबाइल व विकास भंडारी की जैकेट लूट ली.
क्या है पूरी घटना
गुरुवार की मध्य रात में लुटेरों ने बेनागड़िया व लेदाहरिया जंगल के बीच खजूर का पेड़ सड़क पर रख जाम कर दिया. इसके बाद सबसे पहले पलसिया निवासी अजरुन गोराईं लुटेरों के शिकार बने. इस दौरान बंगाल से बलियापुर की ओर जा रही एक बराती बस को लुटेरों ने अस्त्र बल पर जमकर लूटपाट की. बस में लगी एलसीडी भी लूट ली. चिचुड़ा (प.बं) से कीर्तन कर बांदराबाद जा रहे ट्रेकर में सवार सभी कलाकारों के अलावा चालक को भी लूट लिया. आसनसोल से रोगी को छोड़ वापस आ रही टाटा मैजिक के सवार को भी लुटेरों ने लूट लिया.
लुटेरे लूटपाट के बाद सभी को बांध कर जंगल में रखते जा रहे थे. लगभग एक से डेढ़ घंटा लूटपाट मचाने के बाद बराती बस में कुछ राहगीरों को चढ़ाकर बस को हथियार के बल पर वहां से रवाना कर दिया. आगे जाकर भुक्तभोगी बस से उतर गये. इसी बीच पुलिस के आने की भनक लगते ही लुटेरे भाग खड़े हुए. पुलिस ने जंगल में छोड़े गये राहगीरों को मुक्त कराया. 20-25 की संख्या में लुटेरों की उम्र 18-25 के बीच थी. सभी टूटी-फूटी हिंदी बोल रहे थे. कई मोटरसाइकिल व साइकिल सवार भी लुटेरों के शिकार बने. सूचना मिलने पर कालूबथान ओपी प्रभारी परमेश्वर दयाल मेहरा भी घटनास्थल पर पहुंचे. भुक्तभोगियों ने पंचेत ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. लूट की रकम दो लाख से अधिक बतायी जाती है.