28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड: डबलू मिश्रा के इर्द-गिर्द ही घूम रहा पुलिस का अनुसंधान, समस्तीपुर के सुजीत से कुछ उगलवा नहीं सकी पुलिस

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में पुलिस अनुसंधान शूटरों को आवास उपलब्ध कराने वाले डबलू मिश्रा के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. डबलू को पकड़ने के लिए पुलिस ने डबलू के गांव से सुजीत गिरि को हिरासत में लेकर दो दिनों से पूछताछ की और उसके सहारे डबलू को पकड़ने की कोशिश की, […]

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में पुलिस अनुसंधान शूटरों को आवास उपलब्ध कराने वाले डबलू मिश्रा के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. डबलू को पकड़ने के लिए पुलिस ने डबलू के गांव से सुजीत गिरि को हिरासत में लेकर दो दिनों से पूछताछ की और उसके सहारे डबलू को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शुक्रवार को धनबाद पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद भी पुलिस लगातार समस्तीपुर व आस पास के क्षेत्र में छापामारी कर रही है.
सिनेमा हॉल में काम करता था डबलू : डबलू मिश्रा उर्फ मुन्ना झरिया के एक सिनेमा हॉल के मालिक का बॉडीगॉर्ड था. इस दौरान वह लगातार मारपीट व कई मामला में भी फंसा. बॉडीगॉर्ड की नौकरी करते हुए उसने झरिया में फायरिंग कर फरार हो गया था. नीरज सिंह हत्याकांड के बाद भी झरिया में उसे देखा गया गया था.
मामा की तरह डबलू भी गायब : सरायढेला चाणक्य नगर गेट पर विधायक संजीव सिंह का खासमखास रंजय सिंह की हत्या में पुलिस अनुसंधान पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के कथित मामा रुना सिंह उर्फ मामा पर आकर रुक गया. उस मामा को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. वहीं नीरज सिंह हत्याकांड में भी डबलू काेगिरफ्तारी नहीं कर पायी. डबलू भी भूमिगत हो गया.
समस्तीपुर व उजियारपुर क्षेत्र में मारा छापा
समस्तीपुर. धनबाद पुलिस ने शनिवार को समस्तीपुर शहर व उजियारपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन-चार लोगों को उठाया है. इससे पुलिस किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. पुलिस उक्त मामले में कई दिनों से समस्तीपुर में कैंप कर रही है. इस दौरान पुलिस ने शहर के एक सिनेमा हॉल के अलावा उजियारपुर थाने के पचपैका, सातनपुर, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि दोपहर पुलिस ने उजियारपुर थाने के पचपैका गांव में पुन: छापेमारी कर तीन लोगों को उठाया है. पुलिस जिस युवक की तलाश में खाक छान रही है उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
मुन्ना सिंह को खोज रही पुलिस
धनबाद पुलिस मुन्ना सिंह नामक व्यक्ति को खोज रही है, लेकिन मुन्ना सिंह को स्थानीय लोग किसी दूसरे नाम से जानते हैं. इससे पुलिस को उसकी पहचान में परेशानी हो रही है. सूत्रों का कहना है कि उक्त मुन्ना का टावर लोकेशन लगातार समस्तीपुर व उजियारपुर का इलाका मिल रहा है. पुलिस उसके करीब नहीं पहुंच पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें