ऐसे उनके टर्मिनेशन के कारणों में कई चर्चाएं हैं, लेकिन सबसे मजबूत कारण फिमेल वीआरएस को बताया जा रहा है. अाधिकारिक सूत्रों का भी यही दावा है. सूत्रों की मानें तो अगले कुछ महीनों में कोल इंडिया के कुछ और बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.
Advertisement
कोल इंडिया के डीपी आर मोहनदास बरखास्त
धनबाद: कोयला मंत्रालय के सचिव सुशील कुमार ने कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहनदास को गुरुवार को बरखास्त कर दिया. कोल इंडिया के निदेशक मार्केंटिंग श्यामनंदन प्रसाद (एसएन प्रसाद) को निदेशक कार्मिक को अस्थायी रूप से अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कोल इंडिया के कंपनी सचिव एम विश्वानाथन ने गुरुवार को इस बारे में […]
धनबाद: कोयला मंत्रालय के सचिव सुशील कुमार ने कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहनदास को गुरुवार को बरखास्त कर दिया. कोल इंडिया के निदेशक मार्केंटिंग श्यामनंदन प्रसाद (एसएन प्रसाद) को निदेशक कार्मिक को अस्थायी रूप से अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कोल इंडिया के कंपनी सचिव एम विश्वानाथन ने गुरुवार को इस बारे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है.
क्या है मामला : कोल इंडिया के डीपी रहे आर मोहन दास पर भ्रष्टाचार के कई आरोप थे. इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कोयला मंत्रालय और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से की गयी थी. प्रमुख रूप से फिमेल वीआरएस और 17 जनवरी 216 को कर्माचारी से अधिकारी बनने के लिए हुई परीक्षा शामिल है. जानकारों के मुताबिक फिमेल वीआरएस संविधान के विरुद्ध है. समानता के अधिकार का हनन है. इस स्कीम के तहत पुत्र को नियोजन देने का प्रावधान था, पुत्री को नहीं. इस स्कीम को लागू होने पर तत्कालीन कोल सचिव अनिल स्वरूप खासे नाराज थे. उन्होंने तब आर मोहन दास को काफी डांट लगाते हुए कार्रवाई की बात कही थी. बताते हैं कि अनिल स्वरूप ने कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ा भी दिया था कि इस बीच उनका तबादला हो गया. इस बीच कर्मी से अधिकारी बनने का मामला भी तूल पकड़ गया. परीक्षा हुए एक साल से अधिक हो गये पर आज तक परिणाम नहीं निकला. इस बीच लगभग 14 सौ पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी और 26 मार्च को परीक्षा हुई. बताते हैं कि दोनों मामलों समेत कई अन्य आरोपों की शिकायत पीएमओ और सीवीसी से की गयी.
टर्मिनेशन
जानकारी के मुताबिक पीएमओ के निर्देश पर सीवीसी ने डीपी कोल इंडिया के खिलाफ जांच तेजी से शुरू की. रिपोर्ट पीएमओ को सौंपी. पीएमओ ने गुरुवार की शाम रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को भेजी. कोयला सचिव सुशील कुमार ने गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे आर मोहन दास के टर्मिनेशन पर हस्ताक्षर कर दिया. गुरुवार को ही कोल इंडिया के जीएमपी विजय स्वरूप ने डायरेक्टर मार्केटिंग एसएन प्रसाद को डीपी का अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश जारी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement