Advertisement
अंतिम दिन 32़.5 करोड़ से अधिक की निकासी
धनबाद.: चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन लगभग 32.5 करोड़ रुपये की निकासी हुई. 309 विपत्र पारित किये गये. अंतिम समय में बिल पास कराने के लिए बहुत मारामारी नहीं रही. शुक्रवार को कोषागार से विपत्र पास कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी पहुंचते रहे. वित्त विभाग द्वारा विपत्र लेने के लिए […]
धनबाद.: चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन लगभग 32.5 करोड़ रुपये की निकासी हुई. 309 विपत्र पारित किये गये. अंतिम समय में बिल पास कराने के लिए बहुत मारामारी नहीं रही. शुक्रवार को कोषागार से विपत्र पास कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी पहुंचते रहे. वित्त विभाग द्वारा विपत्र लेने के लिए दोपहर 12 बजे का डेड लाइन रखा गया था. उपायुक्त ए दोड्डे खुद कई बार कोषागार पहुंचे. उन्होंने अंतिम समय में आ रहे विपत्रों की जानकारी ली.
अपराह्न एक बजे के बाद कोषागार में बिल लेना बंद हो गया. इस दौरान कोषागार में प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा भी वहां मौजूद रही. कोषागार पदाधिकारी टी स्वामीनंदन देर रात तक कैंप किये हुए थे. आज लगभग तीन सौ से अधिक विपत्र पास कोषागार से पास हुए. मार्च सिलिंग के बावजूद अंतिम समय में कोषागार से विपत्र पास कराने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मी पहुंचे. हालांकि, पूर्व की वर्षों की तरह आज कोषागार में मारा-मारी नहीं थी. अंतिम समय में नगर निगम के छह करोड़ रुपये से अधिक राशि की निकासी हुई. इसे पीएल एकाउंट में ट्रांसफर किया गया. सबसे अंत में भवन निर्माण विभाग का 56 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ. इसे भी निकाल लिया गया.
कई विभागों ने किया सरेंडर
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कई विभागों ने करोड़ों रुपये का आवंटन सरेंडर कर दिया. दिन भर सरेंडर करने का काम चलता रहा. लगभग सभी विभागों द्वारा सरेंडर किये जाने की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement