धनबाद: गरमी बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली व्यवस्था फेल हो गयी. शहर में दिन तो दिन रात में भी बिजली गुल हो रही है. ऊर्जा विभाग का कहना है कि गरमी में लोग कूलर, एसी चलाते हैं. इस कारण लोड बढ़ने से बिजली कट रही है.
गुरुवार को हीरापुर सहित अन्य क्षेत्रों में देर रात काे कटी बिजली डेढ़ घंटे के बाद आयी. शुक्रवार को हीरापुर क्षेत्र में भी साढ़े नौ बजे गुल हो गयी. करीब एक घंटे के बाद बिजली आयी. इसके बाद दिन भर में चार से पांच बार कटी गयी. उधर मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े बांसजोड़ा फीडर में छह घंटे शट डाउन लिया गया. इससे धोबाटांड़, धनसार, मटकुरिया सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहे.
बिजली कटे ताे यहां करें संपर्क :
ऊर्जा विभाग ने शुक्रवार को काॅल सेंटर को फिर से सक्रिय कर उसका नंबर जारी किया है. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में बिजली कटे तो कॉल सेंटर से संपर्क करें, त्वरित कार्रवाई हाेगी. कॉल सेंटर का नंबर-0326-2310101, 9472765767, 7461026009.
गेस्ट हाउस की लाइन को लेकर जीएम से गुहार: धनबाद गेस्ट हाउस की बिजली काटे जाने को लेकर गेस्ट हाउस संचालक की पत्नी साधना सूद शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह से मिली और मामले की जानकारी दी. जीएम श्री सिंह ने सहयोग का आश्वासन दिया़.
सड़क से पेड़ हटाने का काम शुरू : सड़क चौड़ीकरण के लिए श्रमिक चौक से बरटांड़ तक के पेड़ काटकर सड़क किनारे छोड़ देने के मामले में शुक्रवार को बरटांड़ से पेड़ हटाने का काम शुरू हुआ.