इनमें जान-माल की क्षति भी हुई है. बंद पड़ी खदानों से व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला खनन कर उसकी तस्करी की जा रही है. सीसीएल सहित कोल इंडिया को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. श्री पांडेय ने केंद्र सरकार से मांग की कि अगर बंद खदानों को पुन: खोलना है तो उसे खोला जाय, अन्यथा इन खदानों को डीवीसी द्वारा उत्सर्जित ऐश अथवा अन्य वैकल्पित व्यवस्था से पूर्णत: बंद कर दिया जाये.
Advertisement
गिरिडीह सांसद ने लोकसभा में उठाया बंद खदानों से अवैध खनन का मामला
बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सीसीएल के ढोरी, बोकारो-करगली एवं कथारा क्षेत्र में बंद पड़े खदानों से अवैध खनन का मामला उठाया. कहा कि इन क्षेत्रों में आये दिन समाचार पत्रों में अवैध खनन से संबंधित समाचार प्रकाशित होते रहते हैं. उक्त तीनों प्रक्षेत्रों में अवैध […]
बेरमो. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सीसीएल के ढोरी, बोकारो-करगली एवं कथारा क्षेत्र में बंद पड़े खदानों से अवैध खनन का मामला उठाया. कहा कि इन क्षेत्रों में आये दिन समाचार पत्रों में अवैध खनन से संबंधित समाचार प्रकाशित होते रहते हैं. उक्त तीनों प्रक्षेत्रों में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की कई घटनाएं हुई हैं.
सौर पैनलों के मामले पर पीयूष गोयल ने दिया जवाब : गिरिडीह सांसद ने गुरुवार को झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में आम आदमी को अपनी छतों पर सौर पैनलों को स्थापित करने के लिए दी जाने वाली राज्य सहायता को बढ़ाने से संबंधित प्रश्न के लिखित उत्तर में विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने बताया कि वर्तमान में जो राज्य सरकारों के द्वारा आम आदमी को अपने छत पर सौर पैनलों को स्थापित करने के लिए जो राज्य के द्वारा सहायता/सब्सिडी मिल रही है वो पर्याप्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement