कतरास: वेस्ट मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यालय में कंचन महतो की अध्यक्षता में संयुक्त मोरचा की बैठक हुई. इसमें संडे, ओवरटाइम बंद करने के निर्णय का विरोध किया गया.
नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन ने निर्णय वापस नहीं लिया तो कतरास क्षेत्र की सभी कोलियरियों तथा आउटसोर्सिंग का चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में राकोमसं के रामचंद्र पासवान, विमलेश चौबे, पंकज सिंह, मुनीश्चंद्र राय, सुधीर, रणधीर, प्रदीप, गोवर्धन महतो, पुसुआ धोबी, बिकोकायू के कंचन महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, जमसं के हरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, बीएमएस संतोष सिंह, इनमोसा के भगवान सिंह कनौजिया, मनोज सिंह, राजेश सिंह, एएन सिंह, भौमिक महतो आदि उपस्थित थे.
…तो सामूहिक रेस्ट करेंगे टेक्नीशियन : आकाशकिनारी में सिमेवा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सचिव इबरार अशरफ ने की. इसमें आकाशकिनारी के सभी टेक्नीशियन, फिटर और इलेक्ट्रीशियन ने निर्णय लिया कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन संडे ड्यूटी बंद करता है तो सभी टेक्नीशियन एक साथ संडे को रेस्ट लेंगे. इसके बाद भी प्रबंधन की मनमानी चलती रही तो एरिया बंद कर दिया जायेगा. बैठक में शिवाकर महतो, दिलीप कुमार, राजीव रंजन, अली खां, महेंद्र कुमार, राजेश आदि उपस्थित थे.