इसी मामले में एक अन्य आरोपी झरिया विधायक संजीव सिंह के मामा के साला प्रशांत सिंह उर्फ मामा को रिम्स रेफर कर दिया गया है. हालांकि देर रात तक बरटांड़ स्थित जालान अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. आरोप है कि पुलिस पिटाई से मामा की हालत बिगड़ी है. इस सबके बावजूद पुलिस अब तक हत्याकांड की गत्थी सुलझा नहीं सकी है. गोली किसने मारी? साजिशकर्ता कौन है? जैसे सवाल अनुत्तरित हैं. इस कारण पुलिस की किरकिरी हो रही है. पांचों को जेल भेजने के पहले पीएमसीएच में जांच करायी गयी. उसके बाद अदालत में पेश किया गया.
Advertisement
नीरज सिंह हत्याकांड: सिंह मैंशन से जुड़े पांच जेल भेजे गये, मामा रिम्स रेफर
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के 10 वें दिन गुरुवार को पुलिस ने सिंह मैंशन से जुड़े तीन आरोपी संजय सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह और धनंजय सिंह उर्फ धनजी को जेल भेज दिया. इसके साथ ही अवैध रूप से विदेशी हथियार रखने के […]
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के 10 वें दिन गुरुवार को पुलिस ने सिंह मैंशन से जुड़े तीन आरोपी संजय सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह और धनंजय सिंह उर्फ धनजी को जेल भेज दिया. इसके साथ ही अवैध रूप से विदेशी हथियार रखने के आरोप में मोनू सिंह और गुपचुप विक्रेता अशोक महतो को भी जेल भेजा गया. मोनू भी सिंह मैंशन से जुड़ा है.
अस्पताल में आरोपितों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने, बेरहमी से मारपीट करने, कागज पर लिखे बयान पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया. मामा के बारे में कहा जा रहा है कि उसकी स्थिति काफी गंभीर है. रीड की हड्डी में परेशानी है. लकवा का प्रभाव भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement