दोपहर बाद सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू सा नजारा था. इक्का-दुक्का वाहन ही चल रहे थे. मौसम विभाग के अनुसार अभी कोयलांचल में गरमी का प्रकोप जारी रहेगा. अगले एक सप्ताह तक पारा 40 से 43 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. पांच अप्रैल के बाद ही पारा में कुछ कमी आने की संभावना है. चैत में ही इतनी भीषण गरमी पड़ने से लोग चिंतित हैं कि जेठ में क्या होगा.
BREAKING NEWS
पारा 41 पर, चलने लगी लू
धनबाद: कोयलांचल में धरती आग उगल रही है. पारा 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. बहुत वर्षों के बाद मार्च में इतनी गरमी पड़ रही है. लू चलने से सड़कों पर सन्नाटा छा गया है. गुरुवार को सुबह से ही मौसम बहुत गरम था. दिन चढ़ते-चढ़ते घर से निकलना मुश्किल होने लगा. दोपहर बाद […]
धनबाद: कोयलांचल में धरती आग उगल रही है. पारा 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. बहुत वर्षों के बाद मार्च में इतनी गरमी पड़ रही है. लू चलने से सड़कों पर सन्नाटा छा गया है. गुरुवार को सुबह से ही मौसम बहुत गरम था. दिन चढ़ते-चढ़ते घर से निकलना मुश्किल होने लगा. दोपहर बाद लू चलने लगी. लोग घरों में दुबके रहे. हालांकि सरहुल की छुट्टी थी.
बेल, सत्तू, लस्सी की मांग बढ़ी : गरमी बढ़ने के बाद बेल, सत्तू शरबत की मांग बढ़ गयी है. लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स की भी बिक्री बढ़ी हुई है. लोग तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement