13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 से 16 घंटे ही मिल रही बिजली, परेशानी

धनबाद: बढ़ती गरमी में भी रोज चार से छह घंटे बिजली कटने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. यह तो घाेषित समय है. इसके बाद भी दो-चार घंटे दिन में बिजली नहीं रह रही है. गुरुवार को भी घोषित समय से अधिक बिजली कटी रही. शहर के हीरापुर, धैया क्षेत्र में घोषित […]

धनबाद: बढ़ती गरमी में भी रोज चार से छह घंटे बिजली कटने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. यह तो घाेषित समय है. इसके बाद भी दो-चार घंटे दिन में बिजली नहीं रह रही है. गुरुवार को भी घोषित समय से अधिक बिजली कटी रही.
शहर के हीरापुर, धैया क्षेत्र में घोषित समय सुबह सात बजे से पौने 10 बजे तक तो बिजली कटी ही उसके बाद भी दिन के 10.30 से 11 बते तक फिर दोपहर में तीन चार बार आधा घंटा के लिए बिजली कटी रही. इसी तरह मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े मुकुंदा- कुसुंडा फीडर में साढ़े छह घंटे बिजली कटी रही. धनसार, चांदमारी, ऐना इसलामपुर, बस्ताकोला एवं अन्य क्षेत्रों के लोग प्रभावित हुए. हर रोज 24 घंटे की जगह बमुश्किल से 14 से 16 घंटे ही बिजली रही है. इस बाबत विभागीय सूत्रों ने बताया कि गरमी अधिक पड़ने के कारण सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ने के कारण उपकरण भी गर्म हो जाते हैं जिससे या तो फ्यूज उड़ जाते हैं या कुछ देर के लिए ठंडा करने के लिए लाइन काट दी जाती है. लोगों का कहना है कि अभी यह हाल है तो अप्रैल, मई और जून में क्या होगा.
धोबाटांड़, मटकुरिया में आज पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली : मनईटांड़ सब स्टेशन के बांसजोड़ा फीडर में शुक्रवार को पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि सुबह 10 बजे से तीन बजे दिन तक धोबाटांड़, मटकुरिया बस्ती, धनसार सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी.
32 लाख रुपये राजस्व की वसूली : सरहुल की छुट्टी के दिन भी बिजली विभाग के काउंटर खुले रहे. आज हीरापुर में 17 लाख रुपये के बिल जमा हुए तथा मनईटांड़ में 15 लाख रुपये के राजस्व की वसूली हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें