श्री कुमार ने बताया कि इससे पहले वह धनबाद में आइएसएम की परीक्षा देने 1990 में आये थे. उसके बाद आज आये हैं. वैसे तो मूल निवासी भागलपुर के हैं. लेकिन पिताजी रांची में कार्यरत थे. इसलिए रांची झारखंड के निवासी ही हो गये हैं. उन्होंने कहा कि जेपीएसएसी प्रथम बैच के हैं. इससे पहले उत्तराखंड में कार्यरत थे. इस सेवा में आने से पहले शिक्षण संस्थानों से भी जुड़े रहे हैं.
विदित हो कि श्री संथालिया का तबादला देवघर में अपर नगर आयुक्त के पद पर हुआ है. श्री संथलिया ने कहा कि उन्हें धनबाद के लोगों का बहुत प्यार एवं सहयोग मिला. वह अपने साथ यहां के लोगों की यादें ले जा रहे हैं.