Advertisement
सिविल ड्रेस में रहेगी पुलिस, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो थानेदार पर हाेगी कार्रवाई
धनबाद: रामनवमी को लेकर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित केंद्रीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों की कम उपस्थिति को देखते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी थाना प्रभारियों एवं अंचलाधिकारी को कल तक शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सूचना के बाद भी सदस्य नहीं आते हैं. […]
धनबाद: रामनवमी को लेकर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित केंद्रीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों की कम उपस्थिति को देखते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी थाना प्रभारियों एवं अंचलाधिकारी को कल तक शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सूचना के बाद भी सदस्य नहीं आते हैं. उनकी जगह दूसरे को सदस्य बना दें.
ग्रामीण एसपी ने कहा-सोशल मीडिया पर भी होगी नजर : ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि शांति समिति की बैठक में सदस्यों की कम उपस्थिति का मतलब है या तो पुलिस को वे सहयोग नहीं करना चाहते या इसमें उनकी कोई रुचि नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस बल एवं पदाधिकारी सिविल ड्रेस में रहेंगे. बदमाशी करने वालों को तुंरत जेल भेजा जायेगा. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी. कोई भी अफवाह वाली सूचना देने वाले को जेल भेजा जायेगा. अखाड़ा का जुलूस निर्धारित रास्ते से ही जायेगा. धर्म स्थलों पर स्टेटिक फोर्स रहेंगे. 107 के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिन लोगों पर वारंट है, उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त गणेश कुमार, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण पीएन मिश्रा, एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश कुमार दुबे, एसडीएम राकेश कुमार, सभी पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
किसने क्या कहा
मो जावेद रजा, कतरास : सूर्य मंदिर के निकट आउटसोर्सिंग कंपनी खनन कर रही है जिसके कारण लोगों का वहां रहना मुश्किल हो गया है. हमलोग भाईचारे के साथ यह पर्व मनाते हैं. इसलिए बाकी कोई दिक्कत नहीं है.
कमलेश सिंह, विभागीय मंत्री विहिप : बूचड़खाना बंद करने के लिए अापलोगों की ओर से कार्रवाई चल रही है, इसे सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. लिलोरी स्थान के पास सड़क बहुत खराब है, उसे ठीक करवाया जाय.
भगत सिंह, झरिया : दो दिन झरिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई, लेकिन उसमें सीओ नहीं आये. पहले केंद्रीय समिति की बैठक में लोगों की सहभागिता होती थी. आज तो ऐसा लग रहा है मानों खानापूरी की जा रही है. हमलोग किसी भी मौके पर पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं. बदले में सम्मान तो मिलना ही चाहिए.
अारिफ आलम, जोड़ापोखर : हमारे क्षेत्र में मुख्य रूप से पानी बिजली की समस्या रहती है. पर्व के मौके पर इस दोनों की व्यवस्था की जानी चाहिए.
जितेंद्र कुमार, भूली नगर : समन्वय बनाकर काम किया जाना चाहिए ताकि होली, दुर्गा पूजा की तरह शांति बनी रहे.
मुन्ना सिद्दिकी, कतरास : अखाड़ा का समय भी निर्धारित किया जाना चाहिए ताकि उसी अवधि में अखाड़ा पार कर जाय.
सरदार जी सिंह, निरसा : हमलोग ऐसे समय काफी सर्तक रहते हैं. पुलिस और प्रशासन को हर तरह का सहयोग करते हैं. इसलिए अफवाह या दंगा जैसा कुछ भी नहीं होता. उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से निवेदन करेंगे कि वे पानी की व्यवस्था करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement