संजय से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शूटर व षडयंत्रकारियों की पहचान कर ली है. एडीजी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले जिन दो शूटरों की पहचान हुई है उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी व बिहार में छापामारी की जा रही है. हत्या में एक से अधिक लोग षडयंत्रकारी हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि प्रतिद्वंद्विता व बदले की भावना से हत्या की गयी है.
एडीजी ने बताया कि एफआइआर व वादी पक्ष के आरोप तथा अब तक के अनुसंधान में कई ठोस साक्ष्य मिले हैं. शूटरों को मकान किराये पर दिलाने वाले कथित मुन्ना का असली नाम व ठिकाना पुलिस को मिल गया है. हत्याकांड में नामजद मनीष सिंह से भी पुलिस पूछताछ करेगी. अभी तक की पूछताछ में मिली जानकारी व टेक्नीकल अनुसंधान से गुत्थी सुलझती जा रही है. पुलिस अनुसंधान में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. आधा दर्जन अन्य लोगों से पूछताछ की योजना है. जरूरत पड़ी तो कई लोगों से दुबारा भी पूछताछ होगी. मोबाइल कॉल डिटेल से भी हत्याकांड में कई ठोस साक्ष्य हाथ लगे हैं.