27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड : एडीजी ने कहा – हत्या के षडयंत्र में एक से अधिक लोग, सभी स्थानीय

धनबाद: सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में रंजय के भाई संजय सिंह से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. संजय के भाई रंजय सिंह की भी 29 जनवरी को हत्या कर दी गयी थी. संजय ने हत्याकांड में शामिल व षडयंत्रकारियों […]

धनबाद: सीआइडी एडीजी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में रंजय के भाई संजय सिंह से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. संजय के भाई रंजय सिंह की भी 29 जनवरी को हत्या कर दी गयी थी. संजय ने हत्याकांड में शामिल व षडयंत्रकारियों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है.

संजय से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शूटर व षडयंत्रकारियों की पहचान कर ली है. एडीजी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाले जिन दो शूटरों की पहचान हुई है उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी व बिहार में छापामारी की जा रही है. हत्या में एक से अधिक लोग षडयंत्रकारी हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि प्रतिद्वंद्विता व बदले की भावना से हत्या की गयी है.

एडीजी ने बताया कि एफआइआर व वादी पक्ष के आरोप तथा अब तक के अनुसंधान में कई ठोस साक्ष्य मिले हैं. शूटरों को मकान किराये पर दिलाने वाले कथित मुन्ना का असली नाम व ठिकाना पुलिस को मिल गया है. हत्याकांड में नामजद मनीष सिंह से भी पुलिस पूछताछ करेगी. अभी तक की पूछताछ में मिली जानकारी व टेक्नीकल अनुसंधान से गुत्थी सुलझती जा रही है. पुलिस अनुसंधान में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. आधा दर्जन अन्य लोगों से पूछताछ की योजना है. जरूरत पड़ी तो कई लोगों से दुबारा भी पूछताछ होगी. मोबाइल कॉल डिटेल से भी हत्याकांड में कई ठोस साक्ष्य हाथ लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें