जमाडा ऑफिस के बड़ा बाबू ने 15 हजार रुपये घूस की मांग की. आरोप है कि 13 हजार रुपये पर बड़ा बाबू मान गये. सिपाही ने एसीबी में शिकायत की. पैसे नहीं मिलने पर फाइल नहीं बढ़ायी जा रही थी. एसीबी ने जांच में घूस मांगने के आरोप को सत्य पाया. मामले में एसीबी थाना धनबाद में कांड संख्या 11-17 के तहत समरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया. समरेंद्र प्रसाद सिंह (53) पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद मूलत: बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मदरौनी गांव के निवासी हैं.
Advertisement
रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई. सिपाही से ले रहे थे 13 हजार रुपये घूस, जमाडाकर्मी को एसीबी ने दबोचा
धनबाद: समरेंद्र बोकारो जिला बल के सिपाही सुविन कुमार से नक्शा पास कराने के नाम पर घूस ले रहे थे. बताया जाता है कि सिपाही सुविन की पत्नी के नाम से चास के नारायणपुर मौजा में 10 डिसमिल जमीन है. जमीन में घर बनाने के लिए नक्शा की जरूरत थी. सुविन ने पत्नी के नाम […]
धनबाद: समरेंद्र बोकारो जिला बल के सिपाही सुविन कुमार से नक्शा पास कराने के नाम पर घूस ले रहे थे. बताया जाता है कि सिपाही सुविन की पत्नी के नाम से चास के नारायणपुर मौजा में 10 डिसमिल जमीन है. जमीन में घर बनाने के लिए नक्शा की जरूरत थी. सुविन ने पत्नी के नाम से नक्शा बनाने के लिए पिछले साल 28 अक्तूबर को ही आवेदन किया था.
चार महीने से धनबाद में थे प्रतिनियुक्ति पर : गिरफ्तार माडाकर्मी समरेंद्र प्रसाद सिंह करीब चार माह से धनबाद माडा कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थे. चास कार्यालय के नगर निवेशन शाखा में करीब पांच वर्षों से कार्यरत थे. बताया जाता है कि इधर तीन वर्षों से चास शहरी क्षेत्रों में नक्शा पास करने का अधिकार नगर निगम को मिल जाने के बाद से कोई भी व्यक्ति नक्शा पास कराने के लिए माडा कार्यालय नहीं जाता है. इसे देखते हुए सिंह ने धनबाद माडा कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करा ली थी. हालांकि वह चास कार्यालय से वेतन का निकासी करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement