धनबाद: डिप्लोमा अभियंत्रण सेम-एक के लिए अब 25 मार्च की जगह 29 मार्च तक तक बिना आर्थिक दंड के परीक्षा फॉर्म ऑन लाइन भरे जा सकेंगे. वहीं दो सौ रुपये दंड के साथ 31 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इस आशय की अधिसूचना एसबीटीइ ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. यह जानकारी राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजदेव कुमार ने दी है.
क्यों आयी नौबत: पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स के लिए पहली बार परीक्षा फॉर्म ऑन लाइन भरने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन इसमें कई त्रुटियां हैं. स्टूडेंट्स ने पहली बार जो ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन भरा उसमें नाम, फोटो आदि को लेकर काफी गलतियां हैं. जिससे छात्र परेशान थे.
समाधान के तरीके : एसबीटीइ की ओर से परीक्षा नियंत्रकों को बताया गया था संस्थान के प्रभारी प्रचार्य के मार्फत त्रुटि ठीक करने के लिए आवेदन करना है. आवेदन को अनुशंसा के साथ प्रभारी प्राचार्य परीक्षा नियंत्रक एसबीटीइ को भेजेंगे. तत्पश्चात सुधार कर दिया जायेगा.
सेम -5 परीक्षा कार्यक्रम में मामूली बदलाव
डिप्लोमा अभियंत्रण सेमेस्टर -5 की चल रही परीक्षा में 3 अप्रैल को घोषित पेपर के समय में साधारण बदलाव किया गया है. पूर्व में इस पेपर की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक होनी थी लेकिन 3 अप्रैल को घोषित तीन घंटा वाले पेपर की परीक्षा अब सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक तथा चार घंटे वाले पेपर की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक होगी. यह सूचना संस्थानों ने अपनी वेबसाइट पर भी दे दी है.