Advertisement
सिंह मैंशन के इर्द-गिर्द सिमटी पुलिस जांच
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में जांच सिंह मैंशन के इर्द-गिर्द सिमट गयी है. एफआइआर में दर्ज नामजद लोगों के अलावा सिंह मैंशन के मुलाजिमों और विधायक संजीव सिंह के कुछ चुनिंदा लोगों को उठाया जा रहा है. पुलिस कभी भी संजीव सिंह से पूछताछ कर सकती है. पुलिस […]
धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में जांच सिंह मैंशन के इर्द-गिर्द सिमट गयी है. एफआइआर में दर्ज नामजद लोगों के अलावा सिंह मैंशन के मुलाजिमों और विधायक संजीव सिंह के कुछ चुनिंदा लोगों को उठाया जा रहा है. पुलिस कभी भी संजीव सिंह से पूछताछ कर सकती है. पुलिस का दावा है कि वह कातिल व षडयंत्रकारियों के करीब पहुंच रही है. हत्या के छठे दिन रविवार को पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही थी. शनिवार की रात सिंह मैंशन में दबिश दी गयी. संजीव के निजी बॉडीगार्ड धनजी सिंह व गाय को खिलाने वाले चुन्नू पटेल नामक युवक को पकड़ा गया है.
दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस धनजी का भतीजा आशीष निराला को भी ले गयी है. पुलिस मामले में नामजद विधायक संजीव सिंह के सरकारी बॉडीगार्ड समेत कइयों से पूछताछ कर चुकी है. रविवार को भी संजीव के बॉडीगार्ड समेत कई लोगों को बुलाकर पूछताछ की गयी.
एडीजी सीआइडी सह हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी के प्रमुख अजय कुमार सिंह ने कहा है कि जांच हत्यारे व षडयंत्रकारी के करीब पहुंच गयी है. जांच टीम को मध्यस्थ बन शूटरों को किराये पर मकान दिलाने वाले का भी पता चल गया है. मुन्ना नामक वह शख्स शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा.
एडीजी ने बताया कि धनबाद, झरिया, बनारस, हजारीबाग, सीवान, समस्तीपुर व दरभंगा समेत कई स्थानों पर पुलिस ने छापामारी की है. धनबाद से आधा दर्जन लोगों को पकड़ पुलिस पूछताछ कर रही है. पूर्व में मिली जानकारियों का सत्यापन किया जा रहा है. छापामारी व पूछताछ में जो जानकारियां सामने आ रही है उसका सत्यापन किया जा रहा है. इसी कड़ी में धनजी सिंह व चुन्नू पटेल को उठाया गया है. पुलिस टीम को षडयंत्रकारियों के बारे में अहम जानकारी मिल गयी है.
सिंह मैंशन से जुड़े इन लोगों से जारी है पूछताछ महंथ पांडेय और गया सिंह
पुलिस हिरासत में तीन दिनों से विधायक के राजनीतिक सलाहकार गया सिंह व लीगल एडवाइजर महंथ पांडेय से पूछताछ की जा रही है. दोनों हत्याकांड में नामजद हैं. दोनों से पूछताछ में पुलिस को कोई खास जानकारी नही मिली है. महंथ दो दशक से ज्यादा समय से मैंशन से जुडो हैं. महंथ का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. गया लगभग तीन साल पहले जमसं से जुड़े हैं. गया भी बलिया (यूपी) के रहने वाले हैं.
धनजी सिंह और चुन्नू
कोइलवर (आरा) निवासी धनंजय उर्फ धनजी सिंह दो दशक से ज्यादा समय से मैंशन में है. धनजी पहले विधायक संजीव के बड़े भाई राजीव रंजन के साथ रहता था. अभी वह संजीव का निजी बॉडी गार्ड है. जबकि चुन्नू कुछ दिनों से ही सिंह मैंशन में काम करता है. दोनों से पुलिस सिंह मैंशन की गतिविधियां व बाहरी लोगों के बारे में जानकारी चाह रही है. जनता मजदूर संघ व विधायक से जुड़े तीन अन्य लोगों को झरिया से पकड़ पुलिस पूछताछ कर रही है. चौथाई कुल्ही के भी एक युवक को पुलिस खोज रही है.
संजीव के पुलिस बॉडीगार्ड से पूछताछ, छोटे भाई मनीष नहीं मिले घर पर
झरिया विधायक संजीव सिंह को जिला पुलिस की ओर से उपलब्ध कराये गये चारों बॉडीगार्ड से रविवार को पूछताछ की गयी. उन्हें सीनियर पुलिस अफसरों के समक्ष बुलाया गया था. चारों से पूछताछ में पुलिस को कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली जिससे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिले. पुलिस ने शनिवार की रात जैप बॉडीगार्ड से पूछताछ की थी. इधर, नीरज हत्याकांड में नामजद संजीव सिंह से पूछताछ के पहले पुलिस उनके अनुज मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम से पूछताछ की जायेगी. मनीष से रविवार को पूछताछ की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिस को बताया गया कि अभी वह घर पर नहीं हैं. पुलिस मनीष को पूछताछ के लिए बुलायेगी.
छोटे, गुड्डू और बच्चा को मिले बॉडी गार्ड
नीरज सिंह की हत्या के बाद उनके अनुज डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह व परिजनों पर भी खतरा बढ़ गया है. जिला पुलिस की ओर से छह बॉडीगार्ड उपलब्ध कराये गये हैं. एकलव्य सिंह, उनके अग्रज अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व चाचा पूर्व मंत्री बच्चा सिंह को दो-दो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया है. एकलव्य पूर्व से ही अपनी सुरक्षा को लेकर डीसी व एसएसपी से गुहार लगा चुके हैं. एकलव्य ने अपने चाचा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद की हत्या की आशंका जतायी थी.
लाइन हाजिर किये गये सरायढेला थानेदार
सरायढेला स्टील गेट पर 21 मार्च की सरेशाम पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में छठे दिन रविवार को थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने इंस्पेक्टर सह सरायढेला थानेदार अरविंद कुमार को लाइन क्लोज कर दिया है. चिरकुंडा थानेदार निरंजन तिवारी को सरायढेला थाना प्रभारी बनाया गया है. नीरज हत्याकांड की एफआइआर का अनुसंधानकर्ता चिरकुंडा थानेदार निरंजन तिवारी को बनाया गया था. पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे इंस्पेक्टर मुन्ना गुप्ता को चिरकुंडा थाना प्रभारी बनाया गया है. झरिया थानेदार रहे मुन्ना गुप्ता को पिछले साल पैसे लेते एक वीडियो वारयल होने के बाद लाइन हाजिर किया गया था. मामले में विभागीय कार्यवाही की भी अनुशंसा की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement