24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर का एकमात्र कमानेवाला था घोलटू महतो

लोयाबाद: अंधाधुंध फायरिंग में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के साथ मारे गये उनके निजी चालक घोलटू महतो की विधवा मीना देवी समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है. परिवार में मीना के अलावा उसके दो बच्चे, ससुर व ननद हैं. बच्चों की पढ़ाई ठप होने की चिंता बढ़ गयी है. बूढ़े ससुर की देखभाल […]

लोयाबाद: अंधाधुंध फायरिंग में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के साथ मारे गये उनके निजी चालक घोलटू महतो की विधवा मीना देवी समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है. परिवार में मीना के अलावा उसके दो बच्चे, ससुर व ननद हैं. बच्चों की पढ़ाई ठप होने की चिंता बढ़ गयी है. बूढ़े ससुर की देखभाल तथा ननद की शादी के साथ पूरे परिवार की परवरिश मीना को परेशान कर रखी है. घोलटू के घर से अब भी रह-रह कर रोने-बिलखने की आवाजें आती रहती हैं. परिजन व आसपास के लोग भी सदमे में हैं. मीना देवी कहती है, ‘मेरे ससुर व दो पुत्रों के पालनहार को छीन कर भगवान ने दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. रोजी-रोटी के अलावा बच्चों का भविष्य चुनौती बनकर खड़ा है,’ मीना फफकते हुए कहती है, ‘ससुर व दोनों बच्चों की देखभाल कौन करेगा. कुंआरी ननद का क्या होगा.’

श्राद्धकर्म के भी पैसे नहीं

मीना देवी ने कहा कि उसके पास फूटी कौड़ी नहीं है, जिससे पति का श्राद्धकर्म कर सके. पति के कमाये पैसों से बमुश्किल घर चलता था. फिर भी वे लोग खुश थे. उन्हें किसी से अब तक मदद नहीं मिली है. मीना ने बताया कि उसे समाचार पत्रों से पता चला है कि पति के मालिक दिवंगत नीरज सिंह के परिजन उसकी मदद करेंगे. बस, एक यही आस रह गयी है. कोई सरकारी मदद भी उसे नहीं मिली है. नागेश्वर महतो कहते हैं, ‘मेरे बेटे को नीरज बाबू के आवास में एक पारिवारिक सदस्य का दर्जा प्राप्त था. इस वक्त जो दुःख मुझ पर आन पड़ी है, वही उस परिवार पर भी है. फिर भी मुझे पूरा विश्वास है कि उस परिवार से हमें पूरा सहयोग मिलेगा. बेटे के काम-क्रिया की अधिक चिंता है.’ श्री महतो रोते हुए कहते हैं, ‘इस दुःख की खाई को नहीं पाटा जा सकता है. न जाने मैंने अपने जीवन में कौन-सी गलती की थी, जो अंत समय में यह दिन देखने को मिला.’

पार्षद ने मदद का भरोसा दिलाया

क्षेत्रीय पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा है कि वे सभी काफी मर्माहत हैं. घोलटू हम सबका प्रिय था. हम सबों का प्रयास है कि श्राद्धकर्म में कोई कमी न हो. उनसे जो बन पड़ेगा, परिवार की मदद करेंगे.

आइएमए के सचिव मिले

घोलटू महतो के परिवार को सहयोग के लिए आइएमए के सचिव डाॅ सुशील कुमार आगे आये हैं. वह रविवार को मदनाडीह स्थित घोलटू के घर पहुंचे और उसके परिवार से मुलाकात की. घटना पर शोक जताते हुए घोलटू के पिता नागेश्वर महतो, पत्नी मीना देवी, पुत्र आनंद व राहुल को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया. पुत्र की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही. वार्ड पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता भी उपस्थित थे. कहा कि घोलटू के साथ उनका पुराना संबंध है. वह उनका काफी करीबी था. उसकी मृत्यु से उनको गहरा धक्का लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें