धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से फोन पर बात की. उन्होंने सीएम से कहा कि मामले की सीबीआइ जांच कराने का आदेश दें. पुलिस जांच से वह संतुष्ट नहीं है. उन्होंने हत्या व प्राथमिकी समेत अन्य पहलुओं की जानकारी दी. सीएम ने पूर्व मंत्री को मदद का भरोसा दिया.
सीएम ने कहा कि पुलिस प्रमुख ने उन्हें आशवस्त किया है कि जांच सही दिशा में जा रही है. तीन दिनों के अंदर मामले की तह तक पुलिस पहुंच जायेगी. तीन दिनों तक इंतजार करें. सीएम ने कहा कि जांच में सच्चाई सामने आने पर जो भी दोषी होगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरोपी किसी भी पार्टी से जुड़े हों, कानूनी कार्रवाई होगी.