धनबाद : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूूनियन का राज्य सम्मेलन लिंडसे क्लब में रविवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन विधायक अरूप चटर्जी करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक फूलचंद मंडल होंगे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से प्रतिनिधियों का आगमन शनिवार से ही शुरू हो गया है. कोडरमा, पलामू सहित अन्य जिले से लोग पहुंच गये हैं. बाकी के लोग देर रात से लेकर सुबह तक पहुंच जायेंगे.
Advertisement
बिजली कामगार यूनियन का राज्य सम्मेलन आज
धनबाद : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूूनियन का राज्य सम्मेलन लिंडसे क्लब में रविवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन विधायक अरूप चटर्जी करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक फूलचंद मंडल होंगे. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से प्रतिनिधियों का आगमन शनिवार […]
आज बिजली काउंटर खुले रहेंगे : रविवार को भी हीरापुर, नया बाजार एवं करकेंद स्थित ऊर्जा विभाग के बिजली काउंटर खुले रहेंगे. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. कहा कि जिन लोगों ने अब तक बिल जमा नहीं किये हैं, वे जमा करा दें , अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.
पॉलिटेक्निक सब-स्टेशन 10 तक होगा चालू : पॉलिटेक्निक सब स्टेशन 10 अप्रैल तक चालू कर दिया जायेगा. यह जानकारी इइ रवि प्रकाश ने दी. बताया कि इस नवनिर्मित सब स्टेशन में 33 हजार लाइन का तार खींचने का काम पूरा हो गया है. अब एक दो दिनों में पावर ट्रांसफॉर्मर को चार्ज कर दिया जायेगा. सब स्टेशन के चालू हो जाने से पॉलिटेक्निक, झाड़ूडीह, बेकारबांध, पांडरपाला के लोगों को परेशानी नहीं होगी.
ऊर्जा विभाग का 150 जगहों पर छापा, 25 पर एफआइआर : ऊर्जा विभाग की ओर से शनिवार को चलाये गये अभियान में 150 जगहों पर छापामारी की गयी, 25 लोगों पर एफआइआर और 4.76 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद में 45 जगहों पर छापामारी, 8 पर एफआइआर, 73 हजार रुपये जुर्माना, गोविंदपुर में 28 जगहों पर छापा, पांच पर एफआइआर, 31 हजार रुपये जुर्माना, निरसा में 41 जगहों पर छापा, सात पर एफआइआर, 3.20 लाख जुर्माना, झरिया में 22 जगहों पर छापामारी, एक पर एफआइआर, 15 हजार रुपये जुर्माना, लोयाबाद में 14 जगहों पर छापामारी, चार पर एफआइआर, 37 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement