17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष का धनबाद बंद: झरिया में स्वत:स्फूर्त बंद, जगह-जगह निकला जुलूस

झरिया: कतरास मोड़ कोयला मंडी, सब्जी पट्टी, मेन रोड सहित अन्य स्थानों पर सन्नाटा पसरा था. जबकि आवश्यक सेवा मेडिकल, चिकित्सालय, सरकारी स्कूल, बैंक आदि खुले थे. कांग्रेस नेता दिनेश कांस्यकार, अजीत प्रसाद, संजय वर्मा,अशोक वर्णवाल आदि ने सीबीआइ जांच की मांग की. मांग करने वालों में प्रमोद चंद्रवंशी, शंकर साव, हारू रजवार, भोला सिंह, […]

झरिया: कतरास मोड़ कोयला मंडी, सब्जी पट्टी, मेन रोड सहित अन्य स्थानों पर सन्नाटा पसरा था. जबकि आवश्यक सेवा मेडिकल, चिकित्सालय, सरकारी स्कूल, बैंक आदि खुले थे. कांग्रेस नेता दिनेश कांस्यकार, अजीत प्रसाद, संजय वर्मा,अशोक वर्णवाल आदि ने सीबीआइ जांच की मांग की. मांग करने वालों में प्रमोद चंद्रवंशी, शंकर साव, हारू रजवार, भोला सिंह, रामजी सिंह, शंभु प्रसाद, बीरू चंद्रवंशी, रवि सिंह, सूरज वर्मा, मुकेश राजा, सुरेंद्र रवानी, भोला हरि, मंटू राम आदि थे. कांग्रेस नेता शमशेर आलम व रणजीत सिंह ने बनियाहीर से पैदल मार्च किया.
जोड़ापोखर : झरिया प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शालीमार,फूसबंगला, जोड़ापोखर, डिगवाडीह आदि स्थानों पर भ्रमण किया. मौके पर वीरेंद्र गुप्ता, एके सिन्हा, पिंटू तुरी, प्यारेलाल चंद्रवंशी, बाबू अंसारी आदि थे.
भौंरा : सभी संस्थान व दुकानें बंद थी. यूबीआइ बैंक व पोस्ट ऑफिस खुला था. पार्षद चंदन महतो के नेतृत्व में गौरखूंटी, छपरा मोड़, मोहलबनी आदि स्थानों का पैदल मार्च किया गया. राकोमसं कार्यालय में शोकसभा हुई. इंद्र कुमार दुबे, एसके शाही, सुरेंद्र पांडेय, पंकज पासवान, रंजीत यादव, मौसम महांति, मनोज चौधरी आदि थे. कोलियरी कार्यालय में तपन आचार्या, सुरेश पासवान, शिवराम गोप, मुकुलेश ठाकुर, बैजनाथ रवानी, मुन्ना गुप्ता ने शोक संवेदना व्यक्त की. भौंरा ऊपर बाजार के व्यवसायी सुरेश अग्रवाल, हरि राम अग्रवाल, विष्णु शर्मा, शंभु वर्णवाल, लच्छु गुप्ता आदि ने नीरज हत्या कांड की निंदा की. भौंरा में जेएमएस की बैठक हुई. अध्यक्षता सुग्रीव सिंह ने की. बैठक में राजेश सिंह, सुबोध सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, भिखू सिंह, हेमंत चौधरी, सुभाष कुम्हार, इंद्रमणि सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विनोद कुमार आदि थे.
सुदामडीह : संयुक्त मोरचा द्वारा दुकाने बंद करायी गयी. मोरचा कार्यकर्ताओं ने सिंदरी-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जमसं(बच्चा) गुट द्वारा सेल चासनाला की ट्रांसपोर्टिंग, कांटा घर, ओपेन कास्ट खदान, मजदूर चौक को बंद कराया. मौके पर मासस नेता निताई महतो, सुमित सुपकार, जेएमएस (बच्चा) गुट के बद्री सिंह, भगवान दास, हीरा लाल नोनिया, सुभाष कुमार, योगेंद्र यादव, तैयब अंसारी आदि थे. डिगवाडीह बाजार में जन चेतना मंच ने नीरज सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित की. श्याम मित्तल, शाने रहमत, एसएम शमीम, एमएस अख्तर, मो नौशाद, बैजनाथ यादव, राम नरेश सिंह मोहन अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, मुन्ना बर्णवाल आदि थे.
लोदना : लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी एटीदेव प्रभा, आरके माइनिंग ट्रांसपोर्ट कंपनी, जीटीएस, लोदना बाजार, ट्रक लोडिंग प्वाइंट, सुशी आउटसोर्सिंग बंद रही. लोदना कोलियरी सात नंबर पिट पर संयुक्त मोरचा ने सभा की. सुरेश पासवान, रामबदन भारती, सुनील पासवान, सत्येंद्र सिंह, भोला यादव, अशोक पांडेय, विजय, सुनील पासवान, सुदामा बढ़ई, बढ़न यादव आदि थे.
बस्ताकोला : जदयू एस, राजद, कांग्रेस ने जुलूस निकाल कर बंद कराया. इस दौरान बंद समर्थकों ने बस्ताकोला अंबेडकर चौक के पास सड़क जाम कर दिया. मौके पर पवन झा, नवल किशोर पासवान, महेंद्र पासवान, पंकज पासवान, श्याम वर्मा आदि थे. संयुक्त मोर्चा ने धनसार विश्कर्मा व विक्ट्री में शोक सभा की. मौके पर कुंअर सिंह, नंदलाल महतो, अशोक राम, दीपक कुमार, रंजीत पासवान, सीताराम, योगेंद्र सिंह, नाथू रवानी, नीतेश आदि थे., विजय चौधरी, उमेश दास, रामबाबू पासवान, दुखिया देवी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें