Advertisement
मैथन में मासस कार्यकर्ता गिरफ्तार
निरसा/चिरकुंडा/मैथन. मासस समर्थकों ने बंद के समर्थन में जुलूस निकाला. वे मैथन में एनएच टू को जाम कर ही रहे थे कि मैथन थानेदार पीडी मेहरा ने 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. आंदोलन का नेतृत्व मैथन शाखा सचिव तापस नाग कर रहे थे. मौके पर मनोज राउत, खुर्शीद आलम, सोहन किस्कू, तोतन मजूमदार, शंकु […]
निरसा/चिरकुंडा/मैथन. मासस समर्थकों ने बंद के समर्थन में जुलूस निकाला. वे मैथन में एनएच टू को जाम कर ही रहे थे कि मैथन थानेदार पीडी मेहरा ने 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. आंदोलन का नेतृत्व मैथन शाखा सचिव तापस नाग कर रहे थे. मौके पर मनोज राउत, खुर्शीद आलम, सोहन किस्कू, तोतन मजूमदार, शंकु पांडेय, राजकुमार चौधरी, बबलू लोहार, बाबा बनर्जी, असीत मंडल, दीपक महतो सहित अन्य मौजूद थे.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने निरसा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. मौके पर डीएन प्रसाद यादव, अर्जुन भुइयां, सागीर अंसारी, तुलसी दास, प्रवीण कुमार, नइम शेख, कुंदन कुमार, सुनील प्रसाद, शाह हुसैन, बाबूलाल रवानी, रामा दास, राजेंद्र प्रसाद, मंसूर आलम, मिथिलेश कुमार, नूर खान, नूर हबीब आदि मौजूद थे.
वहीं झामुमो केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य अशोक मंडल ने मुगमा पार्टी कार्यालय में बैठक कर हत्या की घोर निंदा की. मौके पर भोला शर्मा, यूएन पाठक, बादल गोस्वामी, राजू झा, विनोद सिंह, राखी दास, परितोष रवानी, सुजाता सिन्हा, छोटू ठाकुर आदि मौजूद थे.
चिरकुंडा-कुमारधुबी में असर नहीं
बंद का चिरकुंडा कुमारधुबी क्षेत्र में कोई असर नहीं देखा गया. कहीं भी बंद समर्थक सड़क पर नहीं नजर आए. इधर,राजद के जिला सचिव राजेंद्र यादव के बगानधौड़ा स्थित आवास पर शोकसभा की गयी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष भोला महतो , राजा खान, अनीस खान, देबू यादव, मंटू यादव, रवि यादव, सूर्यदेव यादव, विक्की यादव, दीपक यादव, उमेश यादव, छोटू साव, उमेश साव, रामेश्वर यादव व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement