18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अायोजन: सूड़ी समाज कल्याण समिति का अधिवेशन, बोले वक्ता एससी का दरजा हमारा अधिकार

झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति का 38वां महाधिवेशन गुरुवार को धैया दुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हो गया. इस दौरान बंगाल की तरह सूड़ी जाति को झारखंड में भी अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को तेज करने व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को संगठित करने समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये. धनबाद […]

झारखंड सूड़ी समाज कल्याण समिति का 38वां महाधिवेशन गुरुवार को धैया दुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हो गया. इस दौरान बंगाल की तरह सूड़ी जाति को झारखंड में भी अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को तेज करने व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को संगठित करने समेत कई प्रस्ताव पारित किये गये.
धनबाद :अधिवेशन शुरू होने से पहले शहीद भगत सिंह व शहीद मणींद्रनाथ मंडल की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. अधिवेशन में बोकारो, गिरिडीह के अलावा बंगाल के भी प्रतिनिधि शामिल हुए. अधिवेशन में विधायक फुलचंद मंडल ने कहा बंगाल की तरह झारखंड में सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए दो दशकों से आंदोलन चल रहा है. यहां के सूड़ी जाति को पिछड़ा वर्ग में ही रखा गया गया. मैंने विधानसभा में कई बार इस मामले को उठाया.
उन्होंने कहा हमारी यह मांग अविलंब मिलनी चाहिए. केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा झारखंड में सूड़ी जाति की जनसंख्या काफी है. इसकी सामाजिक परिवेश बंगाल की तरह मिलता है. एके राय ने 1979 में संसद में इस सवाल को उठाया था कि बंगाल की तरह बिहार-झारखंड की सूड़ी जाति को भी एससी में शामिल किया जाये. आयोग की रिपोर्ट भी आयी, पर सरकार उपेक्षा कर रही है. समिति की संरक्षक रेखा मंडल ने कहा कि लोगों को जागरूक करने में महिलाओं को भी आगे आना होगा.
इन्होंने भी किया अधिवेशन को संबोधित
डोरा मंडल, जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, सत्यजीत मंडल, प्रमुख झूमा मंडल, प्रफुल्ल मंडल, प्रो प्रबोध मंडल, गोलक मंडल, नारायण चंद्र मंडल, हिमांशु मंडल, फटिक मंडल, देवेंद्र मंडल, पुष्पा मंडल, झुमा मंडल, गौतम कुमार मंडल, खिरोधर मंडल, शिबू मंडल, शैलेन मंडल, तारापद मंडल, सुबोल मंडल, हिरेन मंडल, पंचानन मंडल, श्रीकांत मंडल, शैलेन मंडल, गोउर मंडल, अशोक मंडल, धरनीधर मंडल, पंकज मंडल, खिरोधर मंडल, मनबोध मंडल, सुनील मंडल, देवेन मंडल, मंजूर मंडल, बलराम साव, नुनूलाल मंडल, आरके प्रसाद आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता कंसारी मंडल और संचालन पत्रकार नारायण चंद्र मंडल व शिक्षक अशोक मंडल ले किया. अधिवेशन शुरू होने के पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रात भर बांग्ला बाउल संगीत से लोग झूमते रहे. समारोह में काफी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें