कतरास: बहियारडीह में रूपा टेंट हाउस व जोगीडीह में श्रीराम टेंट हाउस में चोरी मामले में पकड़ाये चोरों की निशानदेही पर सोनारडीह पुलिस मास्टर माइंड सहित दो अन्य की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
मामला का उद्भेदन के बाद गुरुवार को बाघमारा के एसडीपीओ प्रभात कुमार ने सोनारडीह ओपी परिसर में पत्रकारों को बताया कि मास्टर माइंड मालकेरा के बिल्लू भुईयां सहित विजय व रमेश को जल्द पकड़ लिया जायेगा. कहा कि 15 मार्च को दोनों टेंट हाउस में चोरी हुई थी. जांच के दौरान सोनारडीह व कतरास पुलिस ने छाताबाद पांच नंबर निवासी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सोनू ने चोरी में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने साथियों का नाम बताया.
इसके बाद पुलिस ने छाताबाद पांच नंबर के सोनू मंडल, आगरडीह(भटमुड़ना) के सुनील भुईयां व लोयाबाद के राहुल गुप्ता को भी पुलिस ने धर-दबोचा. सभी ने स्वीकार किया कि दोनों टेंट हाउस से उन्होंने साउंड सिस्टम चुरायी थी. इसे बेचने के फिराक में थे, तभी पुलिस ने साउंड सिस्टम बरामद कर लिया. श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवकों ने ही मास्टर माइंड सहित दो युवकों का नाम बताया है. गिरफ्तार चारों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया. प्रेस वार्ता में महुदा अंचल इंस्पेक्टर इ मिंज, सोनारडीह थानेदार आरएस शर्मा, सअनि वीरेंद्र पासवान, हवलदार कैलाश राम आदि मौजूद थे.