27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन में पानी, फिर भी प्यासे. पेयजल विभाग ने ऊर्जा विभाग के सिर फोड़ा ठीकरा गरमी की दस्तक के साथ ही जलसंकट

धनबाद: गरमी ठीक से आयी भी नहीं और पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. कहीं पानी का लो प्रेशर लोगों का प्रेशर बढ़ा रहा है तो कहीं अनियमित पानी सप्लाई से लोगों की नियमित जीवनशैली को प्रभावित कर रही है. कमोबेश पूरे शहर में लोग पानी की किल्लत से हर रोज दो-चार हो रहे […]

धनबाद: गरमी ठीक से आयी भी नहीं और पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. कहीं पानी का लो प्रेशर लोगों का प्रेशर बढ़ा रहा है तो कहीं अनियमित पानी सप्लाई से लोगों की नियमित जीवनशैली को प्रभावित कर रही है. कमोबेश पूरे शहर में लोग पानी की किल्लत से हर रोज दो-चार हो रहे हैं. शायद ही कोई दिन हो जब शहर में दोनों टाइम जलापूर्ति हुई हो.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अपनी कमियों का ठीकरा ऊर्जा विभाग पर फोड़ रहा है. कहा जा रहा है कि बिजली संकट के कारण जलसंकट है.
ऊर्जा विभाग के भरोसे क्यों : पानी की सप्लाई के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पूरी तरह ऊर्जा विभाग के भरोसे है. लोगों का कहना है कि गरमी आयेगी तो बिजली और अधिक कटेगी, मतलब पेयजल की भी उतनी ही कटौती होगी. जबकि पानी की जरूरत तब और अधिक होगी. आखिर पानी के लिए ऊर्जा विभाग पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग क्यों निर्भर है. कुछ वैकल्पिक व्यवस्था कर नियमित आपूर्ति क्यों नहीं की जा सकती है. जबकि लोग हर महीने पानी के लिए पैसे दे रहे हैं.
इस गरमी नहीं होगी पानी की किल्लत : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस गरमी पानी की किल्लत नहीं होने की उम्मीद है. बिजली ठीक रही तो नियमित रूप से सप्लाई होगी. हमारा पूरा सिस्टम ठीक है. स्टैंड बाई में एक अतिरिक्त मोटर भी है और मैथन डैम में पर्याप्त पानी 146.8 मीटर तक है. 135 मीटर तक पानी लिया जा सकता है. हालांकि पिछले वर्ष 134 मीटर तक पानी लिया गया था.
लो प्रेशर से मटकुरिया के लोग परेशान
पानी के लो प्रेशर से मटकुरिया स्थित मिठाई गली से जाती अमर सिंह को-ऑपरेटिव गली के अधिकांश परिवार परेशान हैं. उनका कहना है कि यहां पानी की तीन पाइप गुजरी है. एक से जिन घरों में कनेक्शन है, वहां पानी का प्रेशर इतना अधिक है कि तीन तल्ले में भी पानी भर जाये. बाकी दो पाइप में प्रेशर इतना कम है कि मोटर से पानी लेने पर भी एक घंटे पर तीन-चार बाल्टी पानी ले पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें