दहशत. दुकान में लूटपाट की नीयत से आये थे बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधी
Advertisement
सिंदरी में किराना व्यवसायी के स्टाफ को मारी गोली
दहशत. दुकान में लूटपाट की नीयत से आये थे बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधी विरोध करने पर की फायरिंग पीएमसीएच में निकाली जांघ में लगी गोली नाइन एमएम की पिस्तौल का किया प्रयोग धनबाद : सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा झोंपड़ी मार्केट में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने […]
विरोध करने पर की फायरिंग
पीएमसीएच में निकाली जांघ में लगी गोली
नाइन एमएम की पिस्तौल का किया प्रयोग
धनबाद : सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा झोंपड़ी मार्केट में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी कृष्णा प्रसाद साव की किराना दुकान में फायरिंग की. अपराधी दुकान पर लूटपाट की नीयत से आये थे. दुकानदार व स्टाफ के विरोध करने पर वे फायरिंग करने के बाद भाग निकले. घटना में एल टाइप, क्वार्टर नंबर-316 निवासी स्टाफ रमेश ओझा (42) को जांघ में गोली लगी. घायल श्री ओझा का तत्काल सिंदरी में प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद पीएमसीएच ले जाया गया. वहां ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी गयी. अपराधियों ने नाइन एमएम की पिस्तौल से गोली चलायी. घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इंस्पेक्टर सह सिंदरी थानेदार विजय रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की.
दुकानदार व स्टाफ ने दिखाया साहस : थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि घटना का कारण क्या है और किन लोगों ने गोली चलायी है, इसकी जांच की जा रही है. अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. कहा कि जख्मी रमेश को सिंदरी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच ले जाया गया है. रमेश की दाहिनी जांघ में गोली लगी है
सिंदरी में किराना व्यवसायी
इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि रमेश की हालत खतरे से बाहर है. उसके परिजन व दुकानदार भी पीएमसीएच पहुंचे गये हैं. इधर पुलिस अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है. आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
सिंदरी चैंबर ने उठाये सवाल : घटना के बाद सिंदरी के दुकानदारों का कहना था कि अपराधी लूटपाट की नीयत से आये थे. दुकानदार व स्टाफ के विरोध करने पर अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके. इधर, सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने कहा है कि सिंदरी में अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है. एक पखवारा पूर्व हटिया में मुर्गा विक्रेता को मारपीट कर घायल कर दिया गया था तथा दुकान में लूटपाट की गयी थी. मामले में केस भी दर्ज हुआ. एक पखवारा में अपराधियों की यह दूसरी वारदात है. थाना में पुलिस बल की कमी है. बाजार में गश्त नहीं हो रही है. पुलिस के वरीय अफसर सिंदरी की सुरक्षा को लेकर ध्यान दें.
किसी से दुश्मनी नहीं : दुकानदार
दुकानदार कृष्णा प्रसाद साव व रमेश ओझा ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उनलोगों की किसी से दुश्मनी नहीं है. गोली क्यों चलायी गयी, यह जानकारी नहीं है. कृष्णा का कहना है कि रात नौ बजे तीन युवक दुकान के पास आये और उन दोनों को अंदर चलने को कहा. वहांदोनों को बाहर निकलने को कहा. जब अपराधियों ने पिस्टल दिखायी तो कृष्णा साव ने मारने के लिए बटखरा उठा लिया. स्टाफ रमेश ने भी विरोध किया. विरोध होते देख अपराधी फायरिंग कर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement