धनबाद. ऊर्जा विभाग ने होली को और रंगीन बनाने के लिए चार दिनों तक निर्बाध बिजली देने का दावा किया है. महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि होली को लेकर 11 मार्च से लेकर 14 मार्च तक सभी पदाधिकारियों को निर्बाध बिजली देने का निर्देश दिया गया है.
बताया कि इस दौरान रोड चौड़ीकरण एवं पेड़ की कटाई से लेकर ब्रेकर आदि बदलने का काम भी बंद करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि 15 मार्च से फिर रोड चौड़ीकरण आदि का काम शुरू होगा. बताया कि इसके लिए 11 मार्च को बैठक बुलायी गयी है. साथ ही डीवीसी के उच्च प्रबंधन को पर्व में निर्बाध बिजली देने के लिए लिखा गया है.