Advertisement
बैंक मोड़ : गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में दिनदहाड़े डकैतों का धावा
धनबाद: बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित आइआइएफएल नामक गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में मंगलवार को डकैती का प्रयास किया गया. कंपनी का सायरन बज जाने से अपराधियों का दल उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ. कंपनी के अकाउंटेंट कुलदीप कुमार की ओर से बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार […]
धनबाद: बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित आइआइएफएल नामक गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में मंगलवार को डकैती का प्रयास किया गया. कंपनी का सायरन बज जाने से अपराधियों का दल उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ. कंपनी के अकाउंटेंट कुलदीप कुमार की ओर से बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार कुलदीप अपने सहयोगी के साथ साढ़े नौ बजे दिन में ऑफिस का मुख्य गेट व ग्रील खोल अंदर गये. तीन युवक भी पीछे से अंदर घुस गये और हथियार चमका कर चेस्ट की चाबी मांगने लगे. अकाउंटेंट ने कहा कि चारों स्टाफ की मौजूदगी में चेस्ट खुलता है, चाबी नहीं है. इस पर तीनों गाली-गलौज करने लगे और जान मारने की धमकी देने लगे.
गेट के समीप लगे बॉक्स को खोलने का प्रयास किया. इसी दौरान गलती से सायरन का स्वीच दब गया और सायरन बजने लगा. तीनों भाग निकले. थानेदार मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच छानबीन की. कंपनी की अोर से बैंक मोड़ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया है. हालांकि उसमें दो का ही फोटो आ रहा है. सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement