Advertisement
आैचक निरीक्षण: बेंच-डेस्क क्रय में गड़बड़ी उजागर, बलियापुर के तीन स्कूल प्रबंधन पर होगी प्राथमिकी
धनबाद : मंगलवार को प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा ने बलियापुर प्रखंड के चार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर, नया प्राथमिक विद्यालय दुधिया, आदिवासी नीचे टोला दुधिया एवं प्राथमिक विद्यालय मोको में जा कर बेंच-डेस्क के गुणवत्ता की जांच की. जांच के दौरान चारों स्कूलों में बेंच-डेस्क की गुणवत्ता व क्रय प्रक्रिया […]
धनबाद : मंगलवार को प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा ने बलियापुर प्रखंड के चार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर, नया प्राथमिक विद्यालय दुधिया, आदिवासी नीचे टोला दुधिया एवं प्राथमिक विद्यालय मोको में जा कर बेंच-डेस्क के गुणवत्ता की जांच की. जांच के दौरान चारों स्कूलों में बेंच-डेस्क की गुणवत्ता व क्रय प्रक्रिया में गड़बड़ी पायी गयी.
उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर, नयी प्राथमिक विद्यालय दुधिया, आदिवासी नीचे टोला दुधिया स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. प्राथमिक विद्यालय मोको में क्रय के बाद भुगतान नहीं हुआ है. इसलिए फिलहाल इस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. मोको के स्कूल में जांच के दौरान पोशाक की खरीदारी में भी गड़बड़ी पकड़ में आयी. बिना निविदा के ही पोशाक खरीदा गया. कैश बुक भी अपडेट नहीं पाया गया.
हर प्रखंड में होगा निरीक्षण : डीसी
स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीद में गड़बड़ी पकड़े जाने पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क की खरीदारी की जांच होगी. बलियापुर में प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा ही अन्य स्कूलों की भी जांच करेंगी. जबकि दूसरे प्रखंडों में एडीएम स्तर के वरीय अधिकारियों से जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement