12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठिन को आसान बनाना ही आविष्कार

धनबाद: विभिन्न आविष्कारों के लिए छह बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित विशेषज्ञ सह आइ थिंक के सीइओ सुशांत पटनायक गेस्ट लेक्चर थे. भुवनेश्वर(आेड़िशा) के रहने वाले श्री पटनायक ने अपने शहर के ही इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक की पढ़ाई की है. वह नासा सहित विदेश की कई यूनिवर्सिटी व संस्थानों में गेस्ट लेक्चर दे चुके […]

धनबाद: विभिन्न आविष्कारों के लिए छह बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित विशेषज्ञ सह आइ थिंक के सीइओ सुशांत पटनायक गेस्ट लेक्चर थे. भुवनेश्वर(आेड़िशा) के रहने वाले श्री पटनायक ने अपने शहर के ही इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक की पढ़ाई की है. वह नासा सहित विदेश की कई यूनिवर्सिटी व संस्थानों में गेस्ट लेक्चर दे चुके हैं.

विभिन्न आविष्कारों के लिए उन्हें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटील व प्रणब मुखर्जी पुरस्कृत कर चुके हैं. गोल्डेन जुबिली हॉल के कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. श्री पटनायक ने बताया कि कोई भी कठिन काम को आसान कर देना ही अाविष्कार होता है.

सवाल : नये आविष्कार के लिए प्रेरणा कहां से मिलती है?
सुशांत : जब मैं पांचवी कक्षा में पढ़ता था तो मेरे पिता जी ने रिमोट से चलने वाली कार लाकर दी. मैंने उसके पहले तार वाले रिमोट से गाड़ी चलाया था. मुझे लगा की इसमें भूत है, लेकिन उसके बाद मुझे यह लगा कि क्यों यह कार इस रिमोट से चल रही है और उसी क्यों से कई तरह के आविष्कार किये.
सवाल : आपका पसंदीदा आविष्कार कौन सा है?
सुशांत : सांसों से चलने वाली व्हील चेयर मेरा पसंदीदा आविष्कार है. इसे बनाने के पहले मैं एक अस्पताल गया था. वहां एक रोगी को बहुत परेशान देखा. वह पूरी तरह से विकलांग था और व्हील चेयर भी नहीं चला पा रहा था. यह देख मैंने यह व्हील चेयर बनाया, जो थोड़ी जोर से सांस लेने पर चलता और रुकता है.
सवाल : सी वॉच क्या है?
सुशांत : निर्भया कांड के बाद मैंने महिलाओं व युवतियों के लिए एक घड़ी बनायी है, जिसका नाम सी वॉच रखा है. यह वॉच के एक बटन दबाते ही 180 डिग्री तापमान तक गरम हो जाता है. दूसरी बटन दबाते ही आपके मोबाइल फोन से नजदीकी पुलिस स्टेशन पर फोन चला जाता है. और भी कई तरह की सुविधाएं इस वॉच में हैं, जो खतरे के समय युवतियों की सहायता करेगी.
सवाल : गुगल द्वारा बनाये गये ड्राइवर लेस कार के बारे में बतायें?
सुशांत : इस कार का बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि दुर्घटना कम से कम हो, जाम से निजात मिले, लेकिन इसकी कीमत ढाई करोड़ है. मैं कम बजट वाला कीट बना रहा हूं, उस पर काम चल रहा है, जिसे जल्द पूरा कर बाजार में उतारा जायेगा. यह कार आम लोगों के बजट में भी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें