निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय ने सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वस्थ जीवन की कामना की. मौके पर महाप्रबंधक (कल्याण) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति/नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) रामपाल यादव, महाप्रबंधक (कार्मिक व औसं) उत्तम आइच आदि थे.
Advertisement
अच्छे विचार हों तो परिणाम भी अच्छा होगा : पंडा
धनबाद: आप अपने अंदर अच्छे विचार रखेंगे तो उसका परिणाम भी अच्छा ही होगा. सेवानिवृत्ति के बाद समाज की सेवा करें, इससे मन को शांति मिलेगी व स्वस्थ भी रहेंगे. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह कोयला नगर सामुदायिक भवन में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त […]
धनबाद: आप अपने अंदर अच्छे विचार रखेंगे तो उसका परिणाम भी अच्छा ही होगा. सेवानिवृत्ति के बाद समाज की सेवा करें, इससे मन को शांति मिलेगी व स्वस्थ भी रहेंगे. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कही. वह कोयला नगर सामुदायिक भवन में कंपनी मुख्यालय कोयला भवन व क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले 13 अधिकारियों व मुख्यालय के आठ कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे.
ये हुए सेवानिवृत्त : सेवानिवृत्त होने वालों में मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ धुलाय कृष्ण मांझी, मुख्य प्रबंधक (असैनिक) कौशल किशोर सिंह, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) सुभाष रंजन महतो व सचिदानंद महतो, मुख्य प्रबंधक (वित्त) अपु दास गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (असैनिक) अमरनाथ सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (सीपी) तापस चक्रवर्ती, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर किशोर चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (खनन) भृगुनाथ सिंह, प्रबंधक (वि एवं यां) जगन्नाथ प्रसाद वर्मा, अवर अभियंता (वि एवं यां) शैलेंद्र कुमार, अवर अभियंता (उत्खनन) राम ईश्वर चौधरी व मुख्यालय से कर्मचारियों में मोफिज आलम, जनार्दन ठाकुर, शिवशंकर प्रसाद, जनधर प्रसाद, एन मंडल, हासी गोस्वामी, यशोदा देवी व सुदामा देवी आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement